Header Ads

  • INA BREAKING NEWS

    बलरामपुर। पुलिस ने टोली बनाकर किया ड्रिल अभ्यास, एसपी ने रिजर्व पुलिस लाइन में ली परेड की सलामी।

    बलरामपुर। मंगलवार को अपर पुलिस अधीक्षक नम्रिता श्रीवास्तव द्वारा पुलिस लाइन में परेड की सलामी लेकर परेड का निरीक्षण किया गया। शारीरिक व मानसिक रूप से फिट रहने के लिए पुलिस कर्मियों को दौड़ भी करवाई गई।

    परेड के पश्चात अपर पुलिस अधीक्षक ने परेड में एकरूपता व अनुशासन बनाए रखने के लिए पुलिसकर्मियों को टोलीवार ड्रिल करवाया। ड्रिल के दौरान पुलिसकर्मियों ने प्रकार के शस्त्राभ्यास सलामी शस्त्र, बगल शस्त्र, बाये शस्त्र, कंधे शस्त्र आदि का अभ्यास किया। इस दौरान अपर पुलिस अधीक्षक द्वारा पुलिस लाइन का भ्रमण किया गया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने पुलिस लाईन परिसर, जीडी कार्यालय, क्वार्टर गार्ड, कैंटीन, आदर्श आरक्षी बैरक तथा पुलिस भोजनालय का निरीक्षण कर भोजन की गुणवत्ता परख कर संबंधित को आवश्यक दिशा निर्देश दिये। निरीक्षण के दौरान उनके साथ क्षेत्राधिकारी लाइन राधा रमण सिंह, प्रतिसार निरीक्षक किशन लाल गौतम एवं अन्य अधिकारी मौजूद रहे।

    Post Top Ad


    Post Bottom Ad


    Blogger द्वारा संचालित.