सम्भल। सम्भल के सपा सांसद व विधायक निकाय चुनाव में होंगे आमने-सामने।
उवैस दानिश\सम्भल। निकाय चूनाव में सम्भल में सपा में बगावत हुई है सपा प्रत्याशी सम्भल विधायक की पत्नी रुखसाना इकबाल के खिलाफ सांसद शफीकुर्रहमान बर्क ने अपने प्रत्याशी का ऐलान करते हुए निर्दलीय प्रत्याशी को समर्थन की घोषणा की है निकाय चुनाव में सपा की गुटबाजी अब सम्भल की सड़कों पर देखने को मिलेगी।
मामला सम्भल नगर पालिका क्षेत्र का है जहां सपा ने सम्भल के सपा विधायक इकबाल महमूद की पत्नी रुखसाना इकबाल को सम्भल नगर पालिका से चेयरमैन का प्रत्याशी घोषित किया है। जिसके खिलाफ सम्भल सांसद शफीकुर्रहमान बर्क ने अपने निर्दलीय प्रत्याशी यासीन सैफी की पत्नी फरहाना को समर्थन देने की घोषणा की है यही नहीं उन्होंने यासीन सैफी की पत्नी को पार्टी प्रत्याशी से अलग अपना प्रत्याशी घोषित किया है। सांसद ने नगर पालिका में अब तक ठीक काम न होने का आरोप भी लगाया है। वहीं सांसद की घोषणा के बाद सम्भल नगर पालिका इलाके में सांसद बर्क और विधायक इकबाल महमूद एक दूसरे के खिलाफ खड़े नजर आएंगे ये लगभग तय माना जा रहा है।
शफीकुर्रहमान बर्क, सपा सांसद