बाराबंकी। निवर्तमान भाजपा सभासद निर्दलीय लड़ेगी चुनाव।
बाराबंकी। नगर निकाय चुनाव अनेक बदलाव के साथ लगातार दिलचस्प होता जा रहा है। वही कई ऐसे प्रत्याशी भी है जो पार्टी की अनदेखी के बावजूद आमजन की आस को पूरा करने के लिए निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में चुनाव लड़ने के लिए कमर कस चूके है। नगरपालिका परिषद नवाबगंज के लखपेड़ाबाग वार्ड संख्या 12 से ऐसी ही एक प्रत्याशी शालिनी सिंह का टिकट कट जाने के बाद उनके समर्थको ही नहीं वार्डवासियो के लिए भी चौकाने वाला निर्णय था। लेकिन यहां शालिनी श्रीवास्तव का पक्ष और मजबूत हो गया जब पूरे वार्ड से एक स्वर में उन्हें चुनाव लड़ने के लिए प्रेरित किया गया।
शालिनी ने भी इसे सहर्ष स्वीकार किया और जीवन की कठिन परिस्थितियों से ऊपर उठते हुए निर्दलीय ही चुनाव लड़ने की ठान कर आवेदन किया। निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में भाजपा से पिछली बार चुन कर सभासद बनी शालिनी सिंह का बीता एक वर्ष जीवन का सबसे कठिन समय रहा जब उन्हें और उनके पति स्व. अतुल श्रीवास्तव को डेंगू के बुखार की अवस्था में जिंदगी और मौत के बीच खड़ा कर दिया। इस बीमारी में उनके पति अतुल का निधन हो गया और निवर्तमान सभासद शालिनी किसी तरह काल के ग्रास से बच सकी। ईश्वर की मर्जी मानकर पुनः जिंदगी से लड़ने की ठानी तो उनके शुभचिंतको ने भी सहयोग देने का वादा किया और अब भाजपा से टिकट नहीं मिलने के बावजूद अपने सहयोगियों के बल पर निर्दलीय चुनाव लड़कर अपने वार्ड के विकास की दिशा में अपना जीवन समर्पित करने के लिए पूरी मेहनत से चुनाव प्रचार में जुटी है।