Header Ads

  • INA BREAKING NEWS

    सम्भल। एआईएमआईएम के प्रदेश अध्यक्ष शौकत अली की तानाशाही से परेशान होकर प्रदेश सचिव ने दिया इस्तीफा, कई लगाए संगीन आरोप।

    ........... एआईएमआईएम को नगर निकाय चुनाव से पहले उत्तर प्रदेश में बड़ा झटका

    उवैस दानिश\सम्भल। उत्तर प्रदेश के जनपद सम्भल से बड़ी खबर सामने आ रही है जहां पर निकाय चुनाव से पूर्व ओवैसी की पार्टी की जोरदार झटका धीरे से लगा है विधानसभा पूर्व प्रत्याशी व प्रदेश सचिव ने इस्तीफा देकर पार्टी में भूचाल खड़ा कर दिया है। एआईएमआईएम के प्रदेश सचिव एवं सम्भल 33 विधानसभा से प्रत्याशी मुशीर खाँ तरीन ने पार्टी से ही कहते हुए इस्तीफा दे दिया कि उत्तर प्रदेश के आलाकमान से वह संतुष्ट नहीं हुए जब पार्टी के फैसला एक ही पदाधिकारी को करना है तो फिर संगठन में क्या जरूरत है सीधी तौर पर प्रदेश अध्यक्ष शौकत अली पर कई संगीन आरोप लगाए। 

    मौजूदा वक्त में मुशीर तरीन के इस्तीफे से ओवैसी की पार्टी को तगड़ा झटका उत्तर प्रदेश में लगा है मुशीर तरीन जैसे चेहरे एआईएमआईएम की पार्टी में चुनाव लड़ने के लिए नहीं बल्कि कई आवश्यक चीजों के लेकर एक मजबूत अंक थे। फाइनेंस के तौर पर भी पार्टी को काफी मदद मिलती रही है। निकाय चुनाव सर पर आ चुका है इस हालात में पार्टी को छोड़ना नुकसान भरा साबित हो सकता है।  उत्तर प्रदेश में इकलौते विधानसभा के ऐसे प्रत्याशी हैं जिन्होंने 22 हजार से अधिक वोट लेकर सबसे ज्यादा वोट की हासिल किए थे। फिलहाल उत्तर प्रदेश में एआईएमआईएम को भारी नुकसान होगा।

    मुशीर खाँ तरीन

    Post Top Ad


    Post Bottom Ad


    Blogger द्वारा संचालित.