Header Ads

  • INA BREAKING NEWS

    बाराबंकी। दोस्त के साथ मिलकर स्वयं के अपहरण का षडयंत्र रचा, दो गिरफ्तार।

    • ऑनलाइन गेम में रूपये हारने के बाद फेसबुक के दोस्त की मदद से गढ़ी अपहरण की झूठी कहानी

    बाराबंकी। कोतवाली पुलिस ने अपहरण के झूठे मामले का रविवार को खुलासा कर दिया। जिसमे चौकाने वाले तथ्य प्रकाश में आए। युवक ने अपने दोस्त के साथ मिलकर खुद के अपहरण की कहानी गढ़ कर अपने ही परिवारिजनों को ठगना शुरू कर दिया। पुलिस के खुलासे में उसने ऐसा ऑनलाइन गेम में रूपये हारने के चलते किया। शुक्रवार को वादी राहुल भारती पुत्र लालता प्रसाद निवासी उरगदिया थाना कोतवाली नगर ने थाना कोतवाली नगर पर सूचना दी कि गुरुवार की सुबह उनका चचेरा भाई रोहित कुमार घर से कहीं चला गया था। उसे शक है कि उसका किसी ने अपहरण कर लिया है। इसी सूचना पर कोतवाली नगर पर मु0अ0सं0-430/2023 धारा 364 दर्ज किया था।

    पुलिस अधीक्षक दिनेश कुमार सिंह ने मामले की गंभीरता को देखते हुए अपर पुलिस अधीक्षक उत्तरी को जिम्मेदारी सौंपी। जिनके निर्देशन व क्षेत्राधिकारी नगर के पर्यवेक्षण में साइबर सेल व थाना कोतवाली नगर की संयुक्त पुलिस टीम ने रोहित कुमार पुत्र अवधराम गौतम निवासी ग्राम उरगदिया थाना कोतवाली नगर व प्रदुम्न सिंह पुत्र विजय कुमार रावत निवासी ग्राम सरसवा थाना बड्डूपुर को रविवार को गिरफ्तार कर लिया। उनके कब्जे से घटना में इस्तेमाल किए गए दो मोबाइल फोन पुलिस ने बरामद किये है।

    रोहित (कथित अपहृत) मोबाइल पर ड्रीम 11 गेम खेलकर काफी रुपये हार गया था। बीते गुरुवार को प्रातः घरवालों को बिना बताये लखनऊ में रह रहे अपने दोस्त प्रदुम्न सिंह जिससे करीब ढाई वर्ष पहले फेसबुक के माध्यम से दोस्ती हुई थी, के पास चला गया। प्रदुम्न के साथ मिलकर अपने अपरहरण की योजना बनाई जिससे घरवालों से रुपये प्राप्त कर सके। रोहित ने घर से निकलते ही अपना मोबाइल फ्लाइट मोड पर लगा दिया एवं प्रदुम्न सिंह के मोबाइल के वाई-फाई का प्रयोग कर रोहित ने अपने घर के बगल के दोस्त के मैसेन्जर पर धमकी भरा मैसेज भेजते हुये रुपयों की माँग की गई। जब रुपये नहीं प्राप्त हुए तो अभियुक्त रोहित ने अपने हाथ बांधने, हाथ काटे जाने व मारने पीटने आदि का झूठा वी़डियो प्रदुम्न सिंह से बनवाकर घरवाले को भेजा। जिससे घबराकर परिजनों ने 4-5 बार में कुल 50 हजार रुपये रोहित के एकाउण्ट में भेजा। इसी तरह ढाई साल पूर्व भी अभियुक्त रोहित द्वारा अपने अपहरण की झूठी कहानी रचकर परिजनों से 25 हजार रुपये लिया था। आरोपियों के खिलाफ पुलिस ने धारा 420/386/120बी भादवि की बढोत्तरी की है।

    Post Top Ad


    Post Bottom Ad


    Blogger द्वारा संचालित.