हाथरस। अवैध शराब के विभिन्न संदिग्ध अड्डों पर दबिश / छापेमारी की कार्यवाही की गई।
हाथरस। जिला आबकारी अधिकारी सुबोध कुमार श्रीवास्तव के पर्यवेक्षण एवं नेतृत्व में जनपद हाथरस में आबकारी टीम द्वारा थाना हाथरस जंक्शन अंतर्गत अवैध शराब के विभिन्न संदिग्ध अड्डों पर दबिश / छापेमारी की कार्यवाही की गई। इस दौरान कैलोर चौराहा स्थित पंकज ढाबा, प्रधान ढाबा, सेंगर ढाबा आदि विभिन्न ढाबों की सघन चेकिंग की गई तथा होटल संचालकों/मालिकों को कड़ी चेतावनी देते हुए सख्त दिशा निर्देश दिए गए की अपने होटल परिसर में किसी को भी मदिरापान न करने दें।
इस दौरान किसी भी प्रकार की अवैध मदिरा की बरामदी नहीं हुईं तथा अवैध शराब ले जाने से सम्बन्धित वीडियो की भी पुष्टि नहीं हो पाई । लेकिन उक्त शिकायत के मद्देनजर हाथरस जंक्शन क्षेत्र में स्थित विभिन्न ढाबों/होटलों पर सतर्क दृष्टि रखी जा रही है। कार्यवाही के दौरान क्षितिज कुमार आ. नि. क्षेत्र-01 एवं कुलदीप चौहान आ. नि. क्षेत्र 03 मय आबकारी टीम उपस्थित रहे।