Header Ads

  • INA BREAKING NEWS

    किच्छा। एक लाख की नगदी भरा बैग रेलवे स्टेशन पर हुआ गायब, पुलिस ने किया बरामद।

     रिपोर्ट - राजू सहगल।

    किच्छा। उत्तर प्रदेश के बदायूं से रुद्रपुर के निजी अस्पताल में भर्ती मरीज को इलाज के लिए पैसे पहुंचाने जा रहे  व्यक्ति का बैग किच्छा रेलवे स्टेशन पर गायब हो गया। पीड़ित की शिकायत पर किच्छा पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए सीसीटीवी कैमरे की मदद से नगदी भरे बैग को बरामद कर लिया। पुलिस ने बदायूं निवासी पीड़ित को बैग  सुपुर्द कर दिया। पैसे मिलने के बाद पीड़ित बैग स्वामी ने उत्तराखंड पुलिस एवं किच्छा पुलिस का आभार जताया। जानकारी के अनुसार उत्तर प्रदेश के बदायूं निवासी बनवारी लाल के पुत्र का इलाज रुद्रपुर के गौतम हॉस्पिटल में चल रहा है। इलाज के दौरान पैसों की जरूरत पड़ने के बाद बनवारी लाल ने अपने मित्र  सेवा राम को फोन कर एक लाख की धनराशि मंगवाई थी। 

    बताया जा रहा है कि बनवारी लाल का मित्र सेवाराम एक लाख की नकदी लेकर रुद्रपुर जा रहा था। किच्छा रेलवे स्टेशन पर ट्रेन से उतरने के दौरान सेवाराम का एक लाख की नगदी वाला बैग गायब हो गया। बैग गायब होने के बाद पीड़ित सेवाराम किच्छा कोतवाली पहुंचा और पुलिस से मदद की गुहार लगाई। किच्छा कोतवाली प्रभारी धीरेंद्र कुमार ने मामला संज्ञान में आने के बाद पुलिस टीम का गठन करते हुए जांच शुरू कर दी। सीसीटीवी कैमरों की मदद से पुलिस टीम ने एक लाख रुपए से भरा बैग  बरामद कर पीड़ित सेवाराम  के सुपुर्द कर दिया। एक लाख रुपए  बरामद होने के बाद पुलिस ने राहत की सांस ली और पीड़ित में किच्छा पुलिस का आभार जताया। 

    Post Top Ad


    Post Bottom Ad


    Blogger द्वारा संचालित.