कानपुर। तमंचे के बल पर कर रहे थे कब्जा, पुलिस ने मंसूबों पर फेर दिया पानी।
कानपुर से तकी हैदर
कानपुर। तमंचे के बल पर जमीनो पर अवैध कब्जा करने वालों पर अब पुलिस का शिकंजा कसता जा रहा है। इसी कड़ी में नौबस्ता पुलिस ने तीन आरोपी को गिरफ्तार किया है। इनके पास से तीन अवैध तमंचे और ज़िंदा कारतूस बरामद हुआ है।
अपर पुलिस उपायुक्त दक्षिण अंकिता शर्मा ने बताया कि राजीव विहार में मोहम्मद रईस की जमीन पर कब्जा कर रहे तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। उन्होंने बताया कि इस संबंध में मोहम्मद रईस ने पहले ही सूचना दी थी। जिसका मुकदमा लिखा गया था। सोमवार को यह लोग फिर से जमीन पर कब्जा करने पहुंचे थे। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और तीनों को गिरफ्तार किया गया है।