लखीमपुर-खीरी। ट्रक से गिरे गन्ने के नीचे दबकर बाइक मिस्त्री की मौत।
लखीमपुर-खीरी। थाना ईसानगर क्षेत्र में दुकान बंद कर घर जा रहे बाइक मिस्त्री पर अचानक ट्रक में भरा गन्ना भरभराकर गिर गया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस ने मृतक की पहचान होने के बाद शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।
थाना व कस्बा ईसानगर निवासी जावेद (28) पुत्र जमालुद्दीन बाइक मिस्त्री था। उसकी सिसैया चौराहा पर दुकान थी। वह रोज की तरह बुधवार की रात दुकान बंद कर घर जा रहा था। सिसैया क्रेशर के पास ओवर हाइट और अोवर लोड गन्ना भर कर जा रहे ट्रक को वह क्रॉस करने लगा। इसी बीच ट्रक से भरभराकर गिरे गन्ने के नीचे वह दब गया, जिससे उसकी मौके पर मौत हो गई। मृतक के भाई मोहम्मद खालिद ने बताया कि भाई का शव काफी देर तक मौके पर ही पड़ा। सूचना पर पहुंची पुलिस ने आसपास के लोगों से शव की शिनाख्त कराई। पहचान होने पर परिवार वालों को जानकारी दी। मौत की खबर मिलते ही परिवार में चीख पुकार मच गई। रोते-बिलखते परिवार के लोग मौके पर पहुंच गए। उन्होंने बताया कि मृतक जाबिर छह भाइयों में तीसरे नंबर का था। पति की मौत से पत्नी समा परवीन का रो-रोकर हाल बेहाल है। मृतक के एक डेढ़ साल का पुत्र है। पुलिस ने पोस्टमार्टम कराकर शव परिवार वालों को सौंप दिया है।