बलिया। सपा के बागी़ निषिध श्रीवास्तव निर्दलीय लड़ेंगे चुनाव, जिलाध्यक्ष पर लगाए गंभीर आरोप।
रिपोर्ट- सै० आसिफ हुसैन ज़ैदी
बलिया। समाजवादी पार्टी से नगर पालिका परिषद बलिया के अध्यक्ष पद हेतु दावेदारी करने वाले निषिध श्रीवास्तव निशु ने आज पार्टी से बगावत करते हुए निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में चुनाव लड़ने की घोषणा की है। यह कदम निशु ने समाजवादी पार्टी द्वारा पूर्व चेयरमैन लक्ष्मण गुप्ता को दिये जाने के बाद उठाया है।निषिध ने जिला अध्यक्ष राज मंगल यादव पर पक्षपात पूर्वक कार्य करने का आरोप लगाते हुए कहा कि हमारा नाम राष्ट्रीय अध्यक्ष तक दिया ही नहीं गया हमने अपनी पूरी जवानी समाजवादी पार्टी को दी है।
पूरी निष्ठा और लगन के साथ हर समय हर पल पार्टी के लिए काम किया है । मुझे पूरा विश्वास था कि मुझे नगर पालिका अध्यक्ष पद का चुनाव लड़ने का अवसर पार्टी जरूर देगी। निषिध ने पार्टी द्वारा घोषित प्रत्याशी पर आरोप लगाते हुए कहा पिछले नगरपालिका चुनाव में या विधानसभा चुनाव में उन्होंने क्या किया है। सभी जानते हैं। कदम की घोषणा से पूर्व निशु ने अपने समर्थको के साथ एक बैठक की, जिसमे निर्दलीय रूप से चुनाव लड़ने का निर्णय किया गया।
निषिध श्रीवास्तव सपा के बागी प्रत्याशी