कानपुर। महापौर प्रत्याशी प्रमिला पांडे ने शहर में कियाचुनाव प्रचार।
रिपोर्ट- इब्ने हसन ज़ैदी
कानपुर। महापौर प्रमिला पांडे ने रविवार को शहर के कई इलाकों में अपना प्रचार जोरदार ढंग से किया। जनसंपर्क की शुरुआत प्रमिला पांडे ने नानाराव पार्क फूलबाग मैदान से किया। जहां वह मॉर्निंग वाकरो से मिली और उनसे एक बार फिर से वोट देने की अपील की महापौर प्रत्याशी ने तकरीबन 2 घंटे तक नाना राव पार्क में लोगों से मिलकर वोट देने की अपील की। नानाराव पार्क के बाद महापौर प्रत्याशी प्रमिला पांडे ने आर्य नगर विधानसभा के कलेक्टर गंज कूपरगंज में सघन चुनाव प्रचार किया।
इसके बाद महापौर प्रत्याशी प्रमिला पांडे डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य के सुपुत्र योगेश मौर्य के साथ भन्नानापुरवा की गलियों में चुनाव प्रचार किया। यहां के बाद महापौर प्रत्याशी का काफिला सीधे सतीश महाना के साथ सनिगवां पहुंचा जहां पर जगह-जगह घूमकर विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना और महापौर प्रत्याशी प्रमिला पांडे ने चुनाव प्रचार किया। सनिगवां के बाद जाजमऊ कॉलोनी में महापौर प्रत्याशी प्रमिला पांडे ने सतीश महाना के साथ चुनाव प्रचार किया। अपने जनसंपर्क के दौरान महापौर प्रत्याशी प्रमिला पांडे ने जनता से वादा किया पिछले कार्यकाल में जो काम अधूरे रह गए थे अगर जनता उनको मौका देगी तो वह इस कार्यकाल में उन कामों को जरूर पूरा करेंगी।