Header Ads

  • INA BREAKING NEWS

    देवबंद। द दून वैली पब्लिक स्कूल में हर्ष विद्या रत्न पुरस्कार समारोह का आयोजन।

     ........ पुरस्कार से सम्मानित छात्राओं के साथ प्रधानाचार्य व स्कूल मैनेजर

    शिबली इकबाल\देवबंद। द दून वैली पब्लिक स्कूल में सांस्कृतिक कार्यक्रमो से ओतप्रोत हर्ष विद्या रत्न पुरस्कार समारोह का आयोजन विद्यार्थियों की शानदार प्रस्तूतियों के साथ आयोजित किया गया।कार्यक्रम के दौरान स्कूल के 2019-20, 2020-21 व 2021-22 सत्र के कक्षा दस एंव बारह के प्रतिभाशाली छात्र-छात्राओं को पुरस्कृत करते हुऐ उनका अभिनन्दन किया गया।स्कूल संस्थापक स्वः हर्ष कुमार सिंघल की स्मृति में आयोजित कार्यक्रम में उनके चित्र के समक्ष स्कूल चैयरमेन राजकिशोर गुप्ता, मैनेजर सुमन सिंघल,प्रधानाचार्य सीमा शर्मा,उपप्रधानाचार्य अंजलि आनंद समेत सभी विंग्स के इंचार्ज ने पुष्पार्चन कर दीप प्रज्जवलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। कार्यक्रम में अतिथियों का स्वागत गीत एंव गणेश वन्दना व सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर किया गया। सत्र 2019-20 में कक्षा 10 से श्रेया सिंघल को जिला टाॅपर के लिए 11 हजार रूपये,कक्षा 12 से हर्ष गाबा को तहसील टाॅपर के लिए 2100 रूपये,सत्र 2020-21 में कक्षा 10 से श्रीष गुप्ता व कक्षा 12 से वाणी पुण्डीर को तहसील टाॅपर के लिए 2100 रूपये तथा 2021-22 में कक्षा 10 से अनुष्का गोस्वामी व कक्षा 12 से श्रेया सिंघल को तहसील टाॅपर के लिए 2100 रूपये का नगद पुरस्कार स्मृतिचिन्ह्,प्रमाण व प्रशस्ति पत्र देकरगुरू शिष्य सम्मान से पुरस्कृत किया गया।

    साथ ही सत्र 2019-20 से 2021-22 तक के लिए कक्षा 10 से 85 प्रतिशत से अधिक 56 छात्रों को  90 प्रतिशत 68 छात्रों को और 95 प्रतिशत से 53 विद्यार्थियों को अधिक अंको के लिए पारितोषिक प्रदान किया गया।साथ ही सत्र 2019-20 से 2021-22 तक के लिए कक्षा 12 से 85 प्रतिशत से अधिक 47 छात्रों को  90 प्रतिशत 60 छात्रो को और 95 प्रतिशत से 53 विद्यार्थियों को अधिक अंको के लिए पारितोषिक प्रदान किया गया।इस अवसर पर क्षेत्र में शिक्षा के उन्नयन और विद्यार्थियों मे सुसंस्कार संप्रेषित करने के लिए क्षेत्र के सर्वश्रेष्ठ प्रधानाध्यापक के रूप में सर्वाधिक सक्रिय भागीदारी के लिए सीमा शर्मा को बेस्ट प्रधानाचार्या का पुरस्कार प्रदान किया।

    अभिभावकों ने विद्यालय प्रबंधन का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि दून वैली जैसे उत्कृष्ट शिक्षा संस्थान में बच्चो को पढ़ाना हर अभिभावक का सपना है,ऐसे में विद्यालय के द्वारा किया गया, हरसंभव प्रयास हमारे बच्चों के लिए अनूठी पहल है।इस दौरान चेयरमैन राजकिशोरगुप्ता,प्रधानाचार्य सीमा शर्मा ने कहा कि स्कूल का प्रथम कत्र्तव्य विद्यार्थियों की प्रतिभाओ का विकास करना होता है जिसके लिए आज के युग में किताबी ज्ञान के साथ-साथ व्यावहारिक ज्ञान देना भी आवश्यक है, क्योंकि इसी से विद्यार्थियो का चहुँमुखी विकास एवं राष्ट्र निर्माण होता है।

    Post Top Ad


    Post Bottom Ad


    Blogger द्वारा संचालित.