Header Ads

  • INA BREAKING NEWS

    देवबंद। नगर निकाय चुनाव शांतिपूर्ण सम्पन्न कराने के लिए अधिकारियों ने अर्द्धसैनिक बलो के साथ निकाला फ्लैग मार्च।

    • माहौल खराब करने का प्रयास करने वालों के भी खिलाफ की जाएगी कड़ी

    देवबंद। आगामी 4 मई को पहले चरण में होने वाले नगर निकाय चुनाव को शांतिपूर्ण माहौल में सम्पन्न कराने के लिए अधिकारी पुरी तरह एक्शन में हैं।रविवार को पुलिस के स्थानीय अधिकारियों ने अर्धसैनिक बल को साथ लेकर नगर के अनेक इलाकों में फ्लैग मार्च किया और असामाजिक तत्वों को कड़ी कार्रवाई की चेतावनी दी।

    नगर में फ्लैग मार्च निकालते अधिकारीगण

    पुलिस क्षेत्राधिकारी रामकरन सिंह के नेतृत्व में मंगलौर रोड पुलिस चैकी से प्रारम्भ हुआ फ्लैग मार्च एचवीए इंटर कॉलेज,बडजियाउलहक, दारुल उलूम चैक,इस्लामिया बाजार,हनुमान चैक,मैन बाजार,एमबीडी चैक, नेचलगढ़ भायला रोड,रेलवे रोड,मजनू वाला रोड होते हुए पीडब्ल्यूडी गेस्ट हाउस पहुंचकर सम्पन्न हुआ।सीओ रामकरन सिंह ने कहा कि असामाजिक तत्वों निगाह रखी जा रही है।नगर क्षेत्र का माहौल खराब करने का प्रयास करने वालों के भी खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।उन्होंने सभी लोगों से निष्पक्ष होकर मतदान करने और शांति व्यवस्था बनाए रखने की अपील की।

    Post Top Ad


    Post Bottom Ad


    Blogger द्वारा संचालित.