लक्सर। नाबालिग से दुष्कर्म और अपहरण में फरार आरोपी गिरफ्तार।
फिरोज अहमद
लक्सर। लक्सर पुलिस की टीम ने नाबालिग का अपरहण और दुष्कर्म में फरार एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। आपको बता दें बीते दिन लक्सर कोतवाली क्षेत्र के एक गांव निवासी व्यक्ति ने अपनी नाबालिक बेटी का अपहरण और दुष्कर्म करने के मामले में अपने ही पड़ोसी युवक के खिलाफ कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराया था।
जिस पर लक्सर पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए देर रात मुखबिर की सूचना पर दर्ज मुकदमे में फरार आरोपी को थाना पथरी क्षेत्र के बहादरपुर जट गांव से गिरफ्तार कर लिया। वहीं कोतवाल अमरजीत सिंह का कहना है आरोपी गौतम पुत्र मोहर सिंह निवासी जट बहादरपुर को आज माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है। पुलिस टीम में, एसआई गीता चौहान, कांस्टेबल अरुण आदि शामिल रहे।