देवबंद। मेला पण्डाल में सोमवार की रात्रि एक शाम भारत माता के नाम कार्यक्रम का किया गया आयोजन।
- कार्यक्रम में कलाकारों ने देश भक्ति से ओतप्रोत प्रस्तुति देकर सभी को किया मन्त्रमुग्ध
नगर पालिका परिषद के तत्वावधान में आयोजित एक शाम भारत माता के नाम कार्यक्रम का उद्घाटन श्री कृष्ण जन्मभूमि मुक्ति दल के जिला महामंत्री सुशील सैनी ने फीता काटकर जबकि संगठन के प्रदेश प्रभारी योगी जयनाथ ने दीप प्रज्जवलित कर किया गया।इसमें कलाकारों ने देशभक्ति से ओत्रप्रोत्र गीतों पर शानदार कार्यक्रम की प्रस्तुति देकर दर्शकों में देशभक्ति की भावना पैदा करने का काम किया।इस अवसर पर महामंडलेश्वर श्रीश्री 1008 साध्वी सविता जमना दास जी ने देवबंद वासियों से श्री त्रिपुर मां बाला सुन्दरी देवी कॉरिडोर तथा देवबंद को तीर्थ क्षेत्र बनाने के अभियान में शामिल होने का आह्वान करते हुए कहा कि ये अभियान लक्ष्य पूरा होने तक जारी रहेगा।बघरा आश्रम के अधिष्ठाता स्वामी यशवीर महाराज ने कहा कि सनातन धर्म ही सर्वोपरि है और सदैव रहेगा।सनातन पर अनर्गल बयानबाजी करने वाले मौलाना जब चाहे इस विषय पर शास्त्रार्थ कर सकते हैं। अंतरराष्ट्रीय ध्यानगुरु स्वामी दीपांकर ने कहा कि जब तक हिंदू जातियों में बंटा रहेगा तब तक अपने धर्म की रक्षा करने में सफल नहीं हो सकता।इसलिए जाति छोड़कर धर्म के मार्ग पर चलना ही होगा।विजयकांत चैहान ने युवा शक्ति से भारत माता के प्रति जागरूक रहने का आह्वान किया।अध्यक्षता साध्वी सविता जमना दास व संचालन अमित धीमान ने किया।कार्यक्रम में संयोजक ठा.सुरेंद्रपाल सिंह एड. ने सभी संतों और अतिथियों को पटका पहनाकर व माता की चुनरी भेंट कर उनका स्वागत किया।इसमें सुशील प्रधान, प्रमोद राणा प्रधान,दिनेश, शिवम योगी,रविनंदन,बाबू राम,बलदेव नाथ,त्रिपुरारी दास, राधा आदि मौजूद रहे।