Header Ads

  • INA BREAKING NEWS

    बाराबंकी। सपा ने फूंका चुनावी बिगुल, नगर पालिका से शीला लड़ेंगी चुनाव।

    • पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष की शहर से लेकर सीमा विस्तार क्षेत्र के मतदाताओं में है तगड़ी पैठ

    बाराबंकी। समाजवादी पार्टी ने नामांकन के दौर में ईद पर्व के मद्देनजर बिना देर किये हुए नगर निकाय चुनाव के अध्यक्ष पद के प्रत्याशियों की प्रथम सूची जारी कर दी है। सूत्रों की माने तो गुरुवार तक सभी नगर पंचायत के प्रत्याशियों के नाम जिलाध्यक्ष हाफिज आयाज द्वारा जारी कर दिए जायेंगे। बुधवार को जिलाध्यक्ष के नेतृत्व में सदर विधायक धर्मराज यादव द्वारा आयोजित प्रेसवार्ता में पूरे सम्मान के साथ पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष शीला सिंह वर्मा का टिकट घोषित किया है। शीला सिंह और उनके पति पूर्व प्रमुख सुरेन्द्र सिंह वर्मा के समर्थन में सपा के ज्यादातर नेताओं की मौजूदगी रही। 

    गौरतलब हो कि नगर पालिका परिषद नवाबगंज की सीट पर आधा दर्जन से अधिक सपा के उम्मीदवार टिकट की लाइन में थे। जिसमें सदर विधायक के भाई धर्मेन्द्र यादव अपनी बहू के लिए तो निवर्तमान बार अध्यक्ष नरेन्द्र वर्मा अपनी पत्नी अन्नपूर्णा वर्मा, पूर्व जिलाध्यक्ष डा. कुलदीप सिंह की पत्नी का नाम चर्चा में था। लेकिन सपा के सामने दो बार लगातार रंजीत बहादुर श्रीवास्तव और उनकी पत्नी द्वारा चुनाव जीते जाने के बाद सपाई खेमे में इस बात का दर्द था। समाजवादी पार्टी को एक ऐसे प्रत्याषी की जरुरत थी जो वर्तमान में सीमा विस्तार होने के बाद मतदाताओं की संख्या और उनको लुभाने के लिए उपयुक्त उम्मीदवार की तलाश करना। इस मामले में पूर्व मंत्री संग्राम सिंह का परिवार उन्हे बेहतर लगा जिसकी वजह थी कि अगर भाजपा ने दो बार लगातार नगर पालिका परिषद की सीट हथियायी तो उसके बदले में सीमा विस्तार में आये गांव पूर्व प्रमुख रहने के नाते सुरेन्द्र सिंह वर्मा के समझे बूझे थे। वहीं दो बार जिला पंचायत अध्यक्ष रही शीला सिंह भी इस सीट पर समाजवादी खेमे को फिट लगी। क्योंकि उनके पास 10 वर्षों का राजनीतिक अनुभव और पारिवारिक पृष्ठभूमि कहीं न कहीं मतदाताओं को रिझाने में काम आयेगी। वहीं पूर्व मंत्री रहे शीला सिंह के जेठ संग्राम सिंह की भी क्षेत्र में अच्छी छवि है तो हैट्रिक लगाने के बाद सदर विधायक धर्मराज सिंह यादव का भी नगर पालिका परिषद क्षेत्र में प्रभाव किसी से छिपा नही है। ये सारे समीकरण शीला सिंह को प्रबल दावेदार बना रहे थे। जिसके चलते समाजवादी पार्टी के आला कमान द्वारा उन्हे प्रत्याशी घोषित करके सम्भवतः कोई भूल नही की गयी। प्रेसवार्ता के दौरान ऐसी चर्चाओं के दौर में नगर पालिका परिषद के तमाम सभासद और नेता शीला सिंह को प्रत्याशी बनाये जाने पर फूले नही समा रहे थे। देखना यह है कि भाजपा शीला सिंह जैसी प्रबल प्रत्याशी के सामने किसी अपना उम्मीदवार घोषित करती है फिलहाल संतोष सिंह की पत्नी मोनी सिंह, निवर्तमान चेयरमैन शषि श्रीवास्तव, अनीता गुप्ता, रचना श्रीवास्तव और हर्षित वर्मा की पत्नी मोहिनी वर्मा के नाम की चर्चा है।

    • सपा ने घोषित किये तीन नपा अध्यक्षों के नाम

    समाजवादी पार्टी के जिलाध्यक्ष ने नगर पालिका परिषद नवाबगंज के अध्यक्ष पद की प्रत्याशी शीला सिंह वर्मा को अपनी पार्टी से घोषित किये जाने के बाद तीन नगर पंचायतो के प्रत्याशियों के नाम की घोषणा करके जिले में अपना बिगुल फूंक दिया है। उन्होने फतेहपुर के अध्यक्ष पद पर इरशाद अहमद कमर पुत्र स्व. मौलाना सिराज अहमद कमर, नगर पंचायत बेलहारा से शबाना खातून पत्नी मो. आयाज खान जो निवर्तमान चेयरमैन भी हैं। वहीं सुबेहा सीट से देवीदीन रावत पुत्र बुधराम को प्रत्याशी घोषित कर दिया है।

    Post Top Ad


    Post Bottom Ad


    Blogger द्वारा संचालित.