बलिया। गेहूं क्रय केंद्र पर नहीं पहुंच रहे हैं किसान।
रिपोर्ट- सै० आसिफ हुसैन ज़ैदी
खबर उत्तर प्रदेश के बलिया जिले से है जहां किसानों के क्रय केंद्र पर नहीं पहुंचने के कारण सरकार द्वारा निर्धारित गेहूं कि खरीदारी का लक्ष्य पूरा होता नज़र नहीं आ रहा है। हालांकि विपणन विभाग द्वारा गेहूं खरीदारी के लिए 63 क्रय केंद्र बनाए गए हैं। किसानों के गेहूं क्रय केंद्र पर नहीं पहुंचने के कारण 95,हज़ार. M.T. का लक्ष्य पूरा करने के लिए कड़ी मशक्कत करनी पड़ेगी ।
अब तक 175 किसानों से मात्र 1081M.T. की खरीद हुई है जो लक्ष्य का मात्र न्यूनतम प्रतिशत है। इस संबंध में विपणन अधिकारी अविनाश चंद्र सागरवाल का दावा है कि निर्धारित समय में लक्क्ष से अधिक खरीदारी करने के लिए जनपद में कुल 63 क्रय केंद्र खोले गए हैं। किसानों कि 100 कुंतल की खरीदारी के लिए अब केवल नाम का सत्यापन किये जाने के लिये सरकार ने छुट दे रखी है।
अब देखना यह है कि विपणन अधिकारी के लव का दावा पूरा करने के लिए क्रय केंद्रों की संख्या पढ़ाने के साथ-साथ खरीदे गए गेहूं का समय भुगतान और और किसानों से संपर्क बढ़ाने के बल पर कितनी लक्ष्य कि प्राप्ति कर पाते हैं। वहीं जिलाधिकारी रवीद्र कुमार नें जब गेहूँ केंद्र का औचक निरीक्षण किया तो निरीक्षण दौरान केंद्र प्रभारी नदारद मिले। तो वहीं क्रय केंद्रों पर गेहूं की खरीदारी की गति धीमी देख कर जताई नाराजगी।
विपणन अधिकारी अविनाश सगारवाल।