सम्भल। कॉलेज में वृक्ष लगाकर की गई नए सत्र की शुरुआत।
उवैस दानिश\सम्भल। नवाब महमूद अंसारी गर्ल्स इंटर कॉलेज में नए सत्र की शुरुआत को लेकर कालेज परिसर में वृक्ष लगाए गए इस दौरान विद्यालय की छात्राओं सहित विद्यालय संयोजक व प्रधानाचार्य ने वृक्षारोपण कर सभी से एक एक वृक्ष लगाने की अपील की।
शनिवार को शहर सम्भल के नवाब महमूद अंसारी गर्ल्स इंटर कॉलेज में नए सत्र को लेकर एक वृक्षारोपण कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमें कालेज परिसर में नया सत्र शुरू होने के उपलक्ष में छात्राओं व विद्यालय संयोजक सईद अख्तर इस्राईली, प्रधानाचार्य रफत जहां ने विद्यालय परिसर में वृक्षारोपण किया साथ ही इस दौरान छात्राओं को वृक्षारोपण करने के लाभ बताएं इस दौरान विद्यालय संयोजक सईद अख्तर इस्राईली ने कहा कि नए सत्र की शुरुआत कॉलेज में वृक्षारोपण से की गई है साथ ही सभी से अपील करते हुए कहा कि सभी लोग अपने घर पर स्थित स्थान पर एक वृक्ष जरूर लगाएं जिस तरह कोविड-19 के दौरान ऑक्सीजन की किल्लत देखने को मिली थी वृक्ष लगाने से हमारा वातावरण खुशहाल एवं हरा-भरा बन सकेगा।