Header Ads

  • INA BREAKING NEWS

    सम्भल। युवक की हत्या का सनसनी फैलाने वाला वीडियो वायरल, युवक मिला जिंदा।

    उवैस दानिश\सम्भल में युवक की हत्या का सनसनी फैलाने वाला वीडिओ वायरल हुआ है पुलिस को जांच में युवक जिंदा मिला है वायरल वीडिओ से सनसनी मची है पुलिस ने मामले की जांच कर कार्यवाही की बात कही है।

    हैरान करने वाला पूरा मामला असमोली थाना के गांव शहवाजपुर कलां का है जहां के युवक की हत्या का वीडिओ वायरल हुआ है वायरल वीडिओ में युवक बंधा हुआ है उसकी जीभ भी निकली हुई है उसके ऊपर सफेद चादर भी पड़ी हुई है। वीडिओ वायरल होने के बाद पुलिस महकमे में हड़कंप मचा है इस संबंध में ट्वीट भी होने की जानकारी सामने आई है  वहीं ट्वीट करने और सनसनी फैलाने में प्रधान का नाम सामने आ रहा है। पूरे घटनाक्रम पर एएसपी ने बताया कि युवक जीवित है उन्होंने इस केस में जांच कर कार्यवाही की बात कही है।

    श्रीशचंद्र एएसपी सम्भल

    Post Top Ad


    Post Bottom Ad


    Blogger द्वारा संचालित.