कन्नौज। हाईस्कूल और इंटर के एक एक छात्र ने प्रदेश में टॉप टेन में स्थान किया हासिल।
रहीश खान \कन्नौज। यूपी बोर्ड परीक्षा कन्नौज के तीन छात्र छात्राओं ने टॉप टेन में जगह बनाने में सफलता पाई है। यहां के तिर्वा स्थित सरस्वती विद्या मंदिर के हाईस्कूल और इंटर के एक एक छात्र ने प्रदेश में टॉप टेन में स्थान हासिल किया है। तिर्वा के ही गांधीनगर में स्थित आरएस पब्लिक इंटर कालेज की छात्रा रिचा सिंह ने इंटर में प्रदेश में पांचवी रैंक हासिल कर स्कूल का नाम रौशन किया है।
कन्नौज जिले में इस बार यूपी बोर्ड परीक्षा में 54 हजार 247 छात्र छात्राओं ने परीक्षा दी थी। जिनमे हाईस्कूल में 28 हजार 815 और इंटर में 25 हजार 432 परीक्षार्थी शामिल हुये थे। हजारों परीक्षार्थियों ने सख्ती के चलते परीक्षा छोड़ भी दी थी। आज जब परीक्षा के नतीजे आये तो यहां के तिर्वा स्थित सरस्वती विद्या के हाईस्कूल के छात्र दिव्य सिंह की प्रदेश में सातवीं रैंक देख स्कूल प्रशासन की खुशी का ठिकाना नही रहा। यहीं के इंटर के छात्र पीयूष तोमर ने प्रदेश में चौथी रैंक लाकर माता पिता और गुरुजनों का मान बढ़ाया है। तिर्वा के ही आरएस पब्लिक इंटर कालेज की इंटर की छात्रा प्राची सिंह ने पांचवी रैंक हांसिल कर सबको चौंका दिया है। जिले के 25 टॉपरो में 15 सरस्वती विद्या मंदिर के ही हैं। जिले में टॉप स्थान हासिल करने वाला सरस्वती विद्या मंदिर के प्रिंसिपल इस उपलब्धि से फूले नही समा रहे हैं। वहीं टॉप टेन आने वाले स्टूडेंट और उनके माता पिता इसका सारा श्रेय गुरुजनों को दे रहे हैं।