देवबंद। टयूबवैल के खाली कमरे पडा मिला एक व्यक्ति शव, पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा।
शिबली इकबाल\देवबंद। कोतवाली क्षेत्र के कासिमपुरा मार्ग से लापता हुए एक व्यक्ति का शव घर से कुछ दूरी पर स्थित एक टयूबवैल के खाली कमरे में पड़ा मिला।सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।पुलिस मामले को प्रथम दृष्टिया इसे घरेलू कलह के चलते जहरीला पदार्थ का सेवन कर खुदकुशी करने का मामला मानकर चल रही है।मोहल्ला खानकाह निवासी इस्लाम (55) परिवार के साथ कासिमपुरा मार्ग पर बने एक व्यक्ति के घेर में पत्नी और बच्चों के साथ रह रहा था।
वह यहां उक्त व्यक्ति के पशुओं की देखरेख करने का काम करता था।इस्लाम बीते दिन घर से निकला,लेकिन वापस नहीं लौटा।परिजनों ने इसकी सूचना खानकाह चैकी पुलिस को दी।तलाश में जुटी पुलिस को इस्लाम घर से कुछ दूर एक ट्यबवैल के खाली कमरे में मृत अवस्था में पड़ा मिला।पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।इंस्पेक्टर एचएन सिंह का कहना है कि शुरुआती पूछताछ में पता चला है कि घर में कहासुनी के बाद इस्लाम बाहर निकला था।शव देखने से लगता है जैसे उसने कोई जहरीला पदार्थ निगला है।पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही स्थिति स्पष्ट हो पाएगी।