वाराणसी। विकास का एजेण्डा बनेगा हमारी जीत का आधार : भूपेंद्र सिंह चौधरी
- पूर्व की सरकारो ने माफियाओ और अपराधियो को दिया संरक्षण
वाराणसी। नगर निकाय चुनाव को लेकर आयोजित संगठनात्मक बैठकों में भाग लेने काशी आये भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह चौधरी ने गुरुवार को मीडिया से बातचीत में कहा कि भारतीय जनता पार्टी नगर निकाय चुनाव अपने विकास के एजेंडे के दम पर भारी बहुमत से जीतेगी। पुरानी सरकारों ने विकास के नाम पर कुछ नही किया। पूर्व की सरकारो ने माफियाओ और अपराधियो को संरक्षण दिया और तुष्टीकरण की राजनीति की। जनता पूर्व की सरकारो के चाल चरित्र को समझ चुकी है।
मोदी-योगी सरकार ने विकास के लिए प्रत्येक क्षेत्र में कार्य किया है और हमारे विकास के इसी एजेंडे के दम पर हम भारी बहुमत से चुनाव जीतेंगे। प्रदेश भाजपा अध्यक्ष चौधरी ने नगर निगम के अंतर्गत आने वाले स्मार्ट सिटी के बारे में पूछे गए एक प्रश्न के उत्तर में कहा कि स्वच्छ पेयजल हो या स्वच्छता संबंधित विषय हो हमने प्रत्येक क्षेत्र में काम किया है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री आवास योजना, उज्जवला योजना जैसे अनेक महत्वपूर्ण और जन-कल्याणकारी योजनाओ ने आम जनमानस के जीवन स्तर में व्यापक बदलाव किया है।