Header Ads

  • INA BREAKING NEWS

    कानपुर। सपा,बसपा, एवं निर्दलीय पार्षद प्रत्याशियों ने पर्चा दाखिल किया।

    रिपोर्ट- इब्ने हसन ज़ैदी 

    कानपुर। निर्वाचन नगर निकाय चुनाव में चौथे दिन आवेदन खरीदने वाले एवं नामांकन कराने आए सपा कांग्रेस बसपा पार्षद प्रत्याशियों मैं निर्दलीय प्रत्याशी की तादाद ज्यादा आ रही ज्यादातर पार्टियों के सिंबल ना आने के कारण प्रत्याशी अपना नामांकन  निर्दलीय करवा रहे हैं। 

    यही वजह रही कि नगर निगम में निकाय चुनाव को लेकर ज्यादातर सन्नाटा पसरा नजर आया कुछ लोगों ने बिना सिंबल के आकर निर्दलीय नामांकन दाखिल कर दिया सब का यही कहना है कि पार्टी हाईकमान जब सिंबल दे देगी तो देखा जाएगा!सत्ता के बहाव में आकर जनता से किए वादे भूल जाते हैं जीत के बाद सत्ता धारियों के पास जाकर उनके सुर में सुर मिला कर बात करते हैं लेकिन जिस जनता ने विश्वास करके वोट दिया  उस वादे  को नहीं निभाते हैं! जनता ने अगर मौका दिया जनता से किए गए सारे वादे पूरा करना हमारा काम होगा! वार्ड 82 उर्मिला संजय सिंह यादव, वार्ड 35 कल्याणपुर उत्तरी से आशीष तिवारी, वार्ड 23 बसपा प्रत्याशी सतीश कुमार, वार्ड 65 सपा से रेशु यादव, वार्ड 66 पशुपति नगर से आरम अवस्थी उर्फ पुतू अवस्थी महाना, सपा से वार्ड 104 जनरल गंज सचिन जायसवाल, वार्ड 86 चंद्राश सिंह  विराट, वार्ड 93 से गगनदीप सिंह किदवई नगर विधानसभा, वार्ड 91 हरिहरनाथ शास्त्री नगर से मनोज चौरसिया, वार्ड 32 से रायपुरवा से सरवन गौतम, वार्ड 55 नीतू यादव पति रनवीर यादव, रेखा गुप्ता वार्ड 88 बसंत बिहार नौबस्ता, ने नामांकन कराया प्रत्याशियों ने कहां  कि लोग सत्ता के बहाव में आकर जनता से किए वादे भूल जाते हैं जीत के बाद सत्ता धारियों के पास जाकर उनके सुर में सुर मिला कर बात करते हैं लेकिन जिस जनता ने विश्वास करके वोट दिया  उस वादे  को नहीं निभाते हैं! जनता ने अगर मौका दिया जनता से किए गए सारे वादे पूरा करना हमारा काम होगा!

    Post Top Ad


    Post Bottom Ad


    Blogger द्वारा संचालित.