शाहजहांपुर। समाज कल्याण अधिकारी राजेश कुमार हुए निलंबित।
शाहजहांपुर। जिला समाज अधिकारी राजेश कुमार पर गिरी गाज। जिले में वृद्धावस्था पेंशन घोटाले के चलते किए गए निलंबित। वंदना सिंह को अतिरिक्त प्रभार दिया गया।
वृद्धावस्था पेंशन घोटाले के आरोप में हुए निलंबित
वृद्धावस्था पेंशन घोटाले के आरोपों से घिरे समाज कल्याण अधिकारी पर गाज गिर गई। उन्हें उत्तर प्रदेश शासन, समाज कल्याण अनुभाग-1 से जारी आदेश में निलम्बित करते हुए निदेशालय, समाज कल्याण से सम्बद्ध किया गया है। उनके स्थान पर वन्दना सिंह, जिला समाज कल्याण अधिकारी (विकास) शाहजहांपुर को जिला समाज कल्याण अधिकारी के रिक्त पद का प्रभार अग्रिम आदेशों तक अतिरिक्त रूप से प्रदान किया गया है।