Header Ads

  • INA BREAKING NEWS

    कानपुर। गर्भावस्था में होने वाली बवासीर जैसी बिमारियों के लक्षण व नये उपचार पर गोष्ठी का आयोजन।

    रिपोर्ट- इब्ने हसन ज़ैदी 

    कानपुर।  ISOPARB सोसाइटी व कानपुर ओब्स एंड गाइनी सोसाइटी के तत्वाधान में गर्भावस्था के दौरान होने वाली मतली, उल्टी के सम्बन्ध में नयी जानकारी व गर्भावस्था में होने वाली बवासीर जैसी बिमारियों के लक्षण व नये उपचार पर गोष्ठी का आयोजन किया गया है।

    कानपुर ISOPARB सोसाइटी की अध्यक्षा डॉ. नीलम मिश्रा ने बताया की गर्भावस्था में मतली और उल्टी होना एक सामान्य स्थिति हैं, इसे अक्सर "मॉर्निंग सिकनेस" कहा जाता है। गर्भावस्था की मतली और उल्टी आमतौर पर भ्रूण को नुकसान नहीं पहुंचाती है, लेकिन यह आपके जीवन को प्रभावित कर सकती है, जिसमें आपकी काम करने की क्षमता या आपकी सामान्य दैनिक गतिविधियां शामिल हैं। अगर आपके मुंह का स्वाद खराब होने के कारण पानी पीना मुश्किल हो जाता है, तो चुइंगम गम चबाएं या हार्ड कैंडी खाएं।सोसाइटी सचिव डॉ. किरन सिन्हा ने बताया कि जिन खाद्य पदार्थों या गंधों ने आपको पहले कभी परेशान नहीं किया था, वे अब मतली को ट्रिगर कर सकते हैं। उनसे दूर रहने की पूरी कोशिश करें। खाना बनाते समय पंखे का प्रयोग करें। किसी और को कचरा खाली करने के लिए कहें।

    Post Top Ad


    Post Bottom Ad


    Blogger द्वारा संचालित.