प्रतापगढ़। स्वास्थ्य व्यवस्था की कार्यशैली पर सपा नेता ने डिप्टी सीएम को सौंपा ज्ञापन।
प्रतापगढ़। सूबे के डिप्टी सीएम के प्रतापगढ़ आगमन पर स्वास्थ्य महकमे के कार्यशैली पर नाराजगी जताते हुए समाजवादी पार्टी के जिला उपाध्यक्ष आशुतोष पांडेय ने सात सूत्रीय मांगों का ज्ञापन डिप्टी सीएम बृजेश पाठक को सौंप कर कार्यवाही की मांग की है।
डिप्टी सीएम को सौंपेंगे ज्ञापन में सपा नेता ने सीएससी व पीएससी पर बिना रंगाई पुताई के धन के बंदरबांट व राजा प्रताप बहादुर चिकित्सालय में प्राचार्य व सीएमएस के गैर जिम्मेदाराना कार्यशैली का आरोप लगाते हुए मेडिकल कॉलेज में भर्ती मरीजों की जांच बाहर से कराए जाने एवं बिना लाइसेंस के जिले में प्राइवेट नर्सिंग होम व अस्पताल के संचालित होने का आरोप सहित सात सूत्रीय मांगों का ज्ञापन सौप कर कार्रवाई की मांग की है। ज्ञापन सौंपने के दौरान अरुण यादव, डब्बू यादव,राजेश श्रीवास्तव, आशीष आदि शामिल रहे।