देवबंद। बुलैट से पटाखा छोडने से मना करने को लेकर दो पक्षों में जमकर चले लाठी-डण्डे।
- झगडे में दोनो पक्षों के महिला सहित आधा दर्जन लोग घायल
- दोनो पक्षों ने एक दुसरें के खिलाफ कार्रवाई हेतू दी तहरीर
देवबंद। नगर के सांपला रोड स्थित मोहल्ला फौलादपुरा में बुलेट बाइक से पटाखे जैसी आवाज निकालने से मना करने पर दो पक्षों के बीच जमकर मारपीट हो गई।जिसमें दोनो पक्षों के महिला सहित आधा दर्जन लोग घायल हो गए।पुलिस ने सभी घायलों को उपचार हेतू सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया।तहरीर के आधार पर पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।नगर के मोहल्ला फौलादपुरा निवासी नूर आलम ने कोतवाली में दी तहरीर में बताया कि पडोस में रहने वाला युवक बुलेट बाइक से पटाखे जैसी तेज आवाज निकालता है।जो अकसर उनके पास आकर बजाता है। जिसका असर उनके दिल पर होता है।कई बार उसे मना किया,लेकिन वह बाज नहीं आया।
![]() |
तेज आवाज में पटाखा बजाने को लेकर हुऐ विवाद में घायल लोग |
आरोप है कि शुक्रवार की रात्रि बेटा शादाब नमाज पढ़कर घर लौट रहा था।इसी बात को लेकर रास्ते में खड़े पडोसी युवक ने उसे रोक लिया तथा गाली गलौज करने लगा।बेटे से जानकारी मिलने पर वह शिकायत लेकर युवक के घर गया तो उसके परिजनों ने उल्टा उसी के साथ गाली गलौज करनी शुरु कर दी।नूर आलम का आरोप है कि इसके कुछ देर बाद उक्त युवक अपने कई साथियों के साथ घर में घुस गया तथा उन पर लाठी डंडों से हमला कर दिया।जिसमें वह घायल हो गया।बीच बचाव को आए बेटे शादाब और पत्नी फरयाना व एक अन्य के साथ भी मारपीट की गई।जिसमें वह घायल हो गए।शोर मचाने पर आरोपी जान से मारने की धमकी देकर फरार हो गए।इंस्पेक्टर एचएन सिंह का कहना है कि तहरीर के आधार पर मामले की जांच की जा रही है।जांच उपरांत कार्रवाई की जाएगी।