सम्भल। सम्भल में फतेह का झंडा लहरा सकती है भाजपा, किसके सर सजेगा ताज़ ये तो आने वाले वक़्त ही बताएगा।
उवैस दानिश\सम्भल। उत्तर प्रदेश में नगर निकाय चुनाव की अधिसूचना जारी होते ही सरगर्मियां तेज हो गई हैं और चुनावी गर्मी प्रत्याशियों के सर चढ़कर बोलने लगी है वैसे तो सम्भल नगर पालिका परिषद में करीब सभी प्रमुख दलों नें अपने प्रत्याशी उतारे है तो इस बार सम्भल में सपा, बसपा, एआईएमआईएम के साथ निर्दलीय प्रत्याशी भी मजबूत स्थिति में अपना चुनाव प्रचार कर रहे हैं। जनता की माने तो प्रत्याशियों में से ही कोई एक चेयरमैन पद का दावेदार माना जा रहा है अगर सम्भल नगर पालिका परिषद के चेयरमैन पद पर इन चारों की कड़ी टक्कर रही तो इस निकाय चुनाव में भाजपा प्रत्याशी पारुल शर्मा सम्भल में जीत का परचम लहरा सकती हैं।
बताते चलें कि सम्भल नगर पालिका परिषद से समाजवादी पार्टी ने सदर विधायक इकबाल महमूद की पत्नी रुखसाना इकबाल को अपना प्रत्याशी घोषित किया है वही बसपा ने बसपा नेता शकील अहमद की पुत्रवधू आजमा तशकील को अपना प्रत्याशी बनाया है। वही एआईएमआईएम प्रत्याशी चौधरी मुशीर अली खान ने भी पर्चा भरा है इसके साथ निर्दलीय प्रत्याशी व पूर्व उप विजेता यासीन की पत्नी फरहाना सांसद डॉ. शफीकुर्रहमान बर्क के समर्थन के बाद मजबूत मानी जा रही हैं। अगर इन चारों में कड़ी टक्कर रही तो साफ तौर पर भाजपा प्रत्याशी नगर पालिका परिषद सम्भल के चेयरमैन पद पर विजय प्राप्त कर सकती हैं। वैसे तो चुनाव की अधिसूचना जारी होते ही सभी प्रत्याशी जीत के दावे कर रहे हैं लेकिन इस बार सम्भल नगर पालिका की राजनीति में चारो ही चेहरे जानी-मानी हस्तियां है लेकिन इस बार चुनाव बड़ा ही रोमांचक होने वाला है और सम्भल की जनता किस प्रत्याशी पर भरोसा करती है किस प्रत्याशी को नगर पालिका परिषद सम्भल का जिम्मेदार बनाती है यह तो देखने वाली बात होगी।