Header Ads

  • INA BREAKING NEWS

    कानपुर। बाल्मीकि बस्ती से वाहन जुलूस के हुजूम के साथ भव्य विशाल शोभायात्रा निकाली।

    रिपोर्ट- इब्ने हसन ज़ैदी 

    कानपुर। जिला कांग्रेस कमेटी कानपुर नगर ग्रामीण अनुसूचित जाति विभाग के तत्वधान में जिला अध्यक्ष सुनील बाल्मीकि के नेतृत्व में दलितों के मसीहा संविधान निर्माता भारत रत्न बाबासाहब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर  के 132 वीं वर्षगांठ के उपलक्ष में वह पूर्व संध्या पर कैंप कार्यालय  ग्वालटोली बाल्मीकि बस्ती से वाहन जुलूस के हुजूम के साथ भव्य विशाल शोभायात्रा निकाली गई! जिसमें कि कानपुर शहर की समस्त अंबेडकर प्रतिमाओ पर जाकर दुध वा गंगाजल से जलभिषेक किया! तथा उनकी प्रतिमाओं को साफ कर माल्यार्पण किया। 

    शोभायात्रा विभिन्न विभिन्न बाल्मिकी बस्ती यों से गुजरती हुई फूल बाग नाना राव अंबेडकर प्रतिमा पर समापन किया! तथा सुनील बाल्मीकि ने यात्रा के माध्यम से पूरे देश को अंबेडकर जयंती की बहुत-बहुत बधाई व शुभकामनाएं दी और कहा इस देश में भाजपा सरकार तथा आर. एस. एस. द्वारा देश से संविधान खत्म करना चाहते हैं! समस्त लोगों को सड़कों पर उतर कर किसान आंदोलन करना चाहिए! भारतीय जनता पार्टी इस देश से दलितों को खत्म करना चाहती है यदि इनकी 2024 में केंद्र में सरकार बनी तो संविधान के साथ दलितों को भी यह देश से खत्म कर देंगे ! पर हम दलित वर्ग के लोग ऐसा नहीं होने देंगे सड़कों पर उतर के यह सरकार के विरुद्ध भीषण आंदोलन करने का कार्य करेंगे! और कहा कि हमारे नेता राहुल गांधी देश की लड़ाई लड़ रहे हैं हम उनकी लड़ाई पर उनके साथ! शोभा यात्रा में प्रमुख रूप से उपस्थित गोलू सिसोदिया त्रिवेदी दीक्षित अरुण पन्नालाल गुड्डू विकास उनका संजय कठेरिया अरविंद दिवाकर इत्यादि लोग मौजूद रहे। 

    Post Top Ad


    Post Bottom Ad


    Blogger द्वारा संचालित.