संभल। शराब के नशे में धुत्त कलयुगी भक्त ने हनुमानजी की प्रतिमा तोडी, आरोपी को गिरफ्तार।
उवैस दानिश
संभल। भगवान की पूजा की जाती है मन्नत पूरी करने को भक्त भगवान से प्रार्थना करते हैं मगर संभल में शराब के नशे में धुत्त कलयुगी भक्त ने भगवान से झगड़ा कर हनुमानजी की प्रतिमा को पटक कर तोड़ डाला पुलिस ने केस दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है वहीं अब कलयुगी भक्त माफी मांग रहा है।
भगवान से झगड़े के दाबे की हैरतंगेज घटना बनियाठेर थाना के अशोक नगर की है। जहां देर रात शराब के नशे में धुत्त युवक मंदिर में पहुंचा और हनुमान की प्रतिमा को गिराकर उसे क्षतिगृस्त कर फरार हो गया। देव प्रतिमा के टूटने का वीडिओ वायरल होने के बाद लोगों का गुस्सा सामने आया बाद में पुलिस हरकत में आई और केस दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।
वहीं पूरा प्रकरण बेहद चौंकाने वाला है पुलिस द्वारा वायरल किए गए वीडिओ के अनुसार आरोपी विक्रम सिंह बहुत पूजा करता है उसकी पत्नी उसे छोड़ कर चली गई है बीती रात उसने बहुत शराब पी और मंदिर में पूजा करने पहुंच गया। युवक के अनुसार उसका भगवान से झगड़ा हो गया उसने हनुमानजी की मूर्ति को गिरा दिया जिससे वह टूट गई। वहीं अपने किए पर पश्चाताप कर रहे आरोपी युवक ने भविष्य में शराब न पीने और हनुमानजी की नई प्रतिमा लगवाने का भरोसा दिया है वहीं पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।
चक्रेश मिश्रा sp