Header Ads

  • INA BREAKING NEWS

    सुलतानपुर। सपा से लोकसभा चुनाव लड़ने आए थे अतीक, फिर कट गया टिकट।

    • पहली ही सभा में बिगड़े थे बोल, सैकड़ों गाड़ियों, असलहों के साथ प्रदर्शन सुर्खियों में रहा

    सुलतानपुर। 2014 में शहर की पहली ही सभा में अतीक के बिगड़े बोल, सैकड़ों गाड़ियों का काफिला, असलहों के साथ खुला प्रदर्शन सुर्खियों में रहा।अतीक जब अतीत का हिस्सा बन गए तो उनसे जुड़े किस्से भी लोगों बीच ताजा किए जा रहे हैं। वर्ष 2014 का लोकसभा चुनाव था। समाजवादी पार्टी ने उन्हें सुल्तानपुर से लोकसभा का टिकट दिया था। यह टिकट उन्हें सपा नेतृत्व ने पार्टी के वरिष्ठ नेता शकील अहमद का काटकर दिया था। हालांकि स्थिति ऐसी बनी कि अतीक का टिकट कट गया और बाद में शकील अहमद को मिल गया। धमक के साथ जिले में दाखिल अतीक का पहली सभा में कहा था कि 'चौहद्दी देखने आया हूं, चारों कोनों की कील-कांटा दुरुस्त कर चौहद्दी घेरकर चुनाव लड़ूंगा। अतीक का यह कहना अप्रत्यक्ष रूप से अन्य दलों के संभावित उम्मीदवारों को खुली चुनौती थी। यह बात उस समय के अन्य विपक्षी दलों को नागवार भी गुजरी थी। 

    गौरतलब है, कि तत्कालीन जिला कमेटी में पदाधिकारी रहे शकील अहमद को 2012 में पहले इसौली विधानसभा से टिकट मिला लेकिन बाद में वहां अबरार अहमद उम्मीदवार हो गए। शकिल की नाराजगी कम करने के लिए 2014 के लोकसभा चुनाव के कई माह पहले ही पार्टी ने उन्हें लोकसभा का उम्मीदवार बना दिया। संयोग ही रहा कि प्रचार प्रसार में लगे शकील का टिकट अतीक अहमद को मिल गया। हालांकि दो बार टिकट पाकर कटने का दंश झेल रहे शकील ने खुद नेतृत्व के सामने आपत्ति जताई। वहीं विरोधियों ने अतीक के नंगे नाच की पल-पल की खबर नेतृत्व तक पहुँचाई। अतीक का भौकाल बनने से पहले ही खत्म हो गया। सपा ने उनका टिकट काट दिया।

    • अतीक की मौत बाद शहर से गांव तक हो रही सघन जांच

    सुल्तानपुर। प्रयागराज में शनिवार की रात माफिया अतीक अहमद और अशरफ की हत्या के बाद जारी हाई अलर्ट के मद्देनजर शनिवार रात से ही प्रशासन और पुलिस सतर्क है। डीएम व एसपी ने सुरक्षा के मद्देनजर संवेदनशील स्थानों पर गश्त बढ़ाने के साथ ही संदिग्ध लोगों की सघन जांच के आदेश दिए। डीएम जसजीत कौर और एसपी सोमेन वर्मा ने शनिवार की रात ही सुरक्षा के मद्देनजर बैठक की। रात में ही पुलिस ने बस अड्डा, रेलवे स्टेशन बाधमंडी शाहगंज चौक और खैराबाद मोहल्ले में गश्त की। रविवार की सुबह राजस्व कर्मियों को प्रशासन ने क्षेत्र में घूमकर हालात के बारे में इनुफ्ट देने को कहा। लंभुआ, कादीपुर, जयसिंहपुर व बल्दीराय क्षेत्र में वाहनों को जांच की गई।

    Post Top Ad


    Post Bottom Ad


    Blogger द्वारा संचालित.