Header Ads

  • INA BREAKING NEWS

    देवबंद। अल्पसंख्यक मोर्चा ने किया चैधरी ओमपाल सिंह का स्वागत।

    शिबली इकबाल\देवबंद। भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा द्वारा सोमवार को को मौहल्ला बैरून कोटला स्थित मुर्तजा कुरैशी के आवास पर साधन सहकारी समिति लि० के चुनाव में निर्विरोध चेयरमैन चुने जाने पर चैधरी ओमपाल सिंह का फूल माला पहनाकर स्वागत किया गया।

    चैधरी ओमपाल सिंह को माला पहनाकर स्वागत करते अल्पसंख्यक मोर्चाे के कार्यकर्ता

    इस दौरान भाजपा के अल्पसंख्यक मोर्चा नगर अध्यक्ष मुर्तजा कुरैशी ने कहा कि चै ओमपाल सिंह राजनीति के साथ-साथ लम्बे समय से सामाजिक कार्य करते रहे हैं जिनसे आम आदमी की समस्याओं का समाधान होता रहता है।उन्होने कहा कि उन्हे आशा है कि चैधरी ओमपाल सिंह अपने इस पद से किसान भाइयों को भी लाभ दिलाऐगें और ईमानदारी के साथ काम करेंगे।इस अवसर पर रिजवान अंसारी, गुलजार,शाहिद पठान, सरवेज अब्बासी,अब्दुल समंद,गुलफाम अंसारी, जावेद,नदीम,समीर,शहजाद अली,नावेद कुरैशी, फुरकान,आदि लोग मौजूद रहे।

    Post Top Ad


    Post Bottom Ad


    Blogger द्वारा संचालित.