देवबंद। उपजिलाधिकारी ने नगर निकाय चुनाव लड रहे प्रत्याशियों पढाया आचार संहिता का पाठ, नियमो का उलंघन करने पर कार्रवाई की दी चेतावनी।
देवबंद। एसडीएम द्वारा नगर निकाय का चुनाव लड़ रहे प्रत्याशियों की बैठक ली गई। जिसमें प्रत्याशियों को आचार संहिता के नियमों का पाठ पढ़ाया गया।प्रशासन द्वारा साफ चेतावनी दी गई नियमों का उल्लंघन करने पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।तहसील परिसर में अध्यक्ष व सभासद पद प्रत्याशियों की बैठक में एसडीएम संजीव कुमार ने बताया कि चुनाव आचार संहिता का सख्ती के साथ पालन कराया जाएगा उन्होंने सभी प्रत्याशियों से कहा कि चुनाव प्रचार प्रसार के दौरान कोई भी ऐसा काम ना करें जो आचार संहिता का उल्लंघन हो उन्होंने कहा कि प्रत्याशी चुनाव से संबंधित सभी कार्य आचार संहिता के अनुरूप करें बिना अनुमति कहीं पोस्टर बैनर ना लगाएं बिना अनुमति के किसी जलसे जुलूस का आयोजन ना किया जाए चुनावी तथा कार्यालय ना खोलें धार्मिक स्थलों पर इसी प्रकार की चुनावी बैठक या कार्यक्रम का आयोजन हरगिज ना किया जाए।मतदान के दिन प्रत्याशी मतदाताओं को मतदान के लिए किसी तरह का वाहन उपलब्ध ना कराएं।
![]() |
आचार संहिता को लेकर एसडीएम द्वारा बुलाई गई बैठक में भाग लेते प्रत्याशीगण |
चुनाव आचार संहिता का उल्लंघन करने पर कड़ी कार्यवाही की जाएगी।एसडीएम संजीव कुमार तहसीलदार तपन मिश्रा ने प्रत्याशियों से बैठक के दौरान चुनाव को शांतिपूर्वक ढंग से संपन्न कराने के लिए सुझाव भी मांगे।उन्होंने कहा कि यदि किसी प्रत्याशी को कहीं कुछ अनुचित लग रहा हो अवैध लग रहा हो तो तत्काल इसकी सूचना चुनाव कंट्रोल रूम में दी जाए।अधिकारियों ने इस दौरान प्रत्याशियों को कंट्रोल रूम के नंबर भी आवंटित किए और कहा कि आचार संहिता के दायरे में रहकर अपना-अपना चुनाव शांतिपूर्वक ढंग से लड़ें।इस दौरान काफी संख्या में अध्यक्ष पद प्रत्याशियों के प्रतिनिधि प्रत्याशी सभासद पद प्रत्याशी चुनाव कार्य में लगा प्रशासनिक स्टाफ मौजूद रहा।