देवबंद। किसानों ने मांगा बकाया गन्ना मूल्य और नष्ट फसलों का मुआवजा भाकियू की हुई मासिक पंचायत,एसडीएम को सौंपा छह सूत्रीय ज्ञापन।
देवबंद। भारतीय किसान यूनियन से जुड़े किसानों ने मासिक पंचायत के उपरांत छह सूत्रीय मांग पत्र एसडीएम को सौंपा।जिसमें उन्होंने बकाया गन्ना मूल्य का भुगतान व बारिश से नष्ट हुई फसलों का मुआवजे सहित अन्य मांग रखी हैं।शनिवार को भाकियू के जिलाध्यक्ष राजपाल सिंह के नेतृत्व में किसानों ने उपजिलाधिकारी कार्यालय प्रांगण में मासिक पंचायत का आयोजन किया।इसमें किसानों ने समस्याओं को लेकर विचार विमर्श किया।
जिसके उपरांत एसडीएम संजीव कुमार को ज्ञापन सौंपा गया।जिलाध्यक्ष राजपाल सिंह ने बताया कि ज्ञापन में गांगनौली चीनी मिल से गन्ने का संपूर्ण भुगतान शीघ्र कराए जाने, बेमौसम बरसात से नष्ट हुई गेहूं और सरसों की फसलों का किसानों को मुआवजा दिए जाने, विद्युत निगम द्वारा किया जा रहा किसानों का उत्पीड़न बंद कराने और नलकूपों पर मीटर न लगाने, 60 वर्ष की आयु के किसानों को पांच हजार रुपये की पेंशन दिए जाने,किसान सम्मान निधि के तहत किसानों को छह हजार रुपये वार्षिक किसानों को देने और गेहूं के सभी सरकारी खरीद केंद्रों को चालू कराने की मांग की गई है।इसमें चै.पहल सिंह, भूपेंद्र सिंह त्यागी, रणवीर सिंह,योगेंद्र सिंह, फरमान अली,सत्तार गौड, अविनाश त्यागी,दीपत त्यागी,विशाल त्यागी,विनय कुमार आदि मौजूद रहे।