गोण्डा। आखिर ई-रिक्शा पर लद कहां गई सिलाई मशीनें, लाभार्थी पहुंचे नहीं, मशीनों का हो गया वितरण, सरकार की योजनाओं का लगा रहे पलीता।
गोण्डा। विश्वकर्मा सम्मान योजना के तहत जिला उद्योग केंद्र पर हो रहा सिलाई मशीनों का वितरण मामले में विभाग सरकार की योजनाओं का पलीता लगा रही। लाभार्थियों को मिलने वाली सिलाई मशीनों को अवकाश के दिन विभाग के कर्मचारियों ने बिना लाभार्थी के पहुंचे दर्जनों मशीनों को ई-रिक्शा पर लाद बंदरबांट कर लिया। पूरा मामला जिला उद्योग केंद्र का बताया जा रहा है। सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में विभाग के कर्मचारी छुट्टी के दिन आफिस खोल मशीनों को रिक्शे पर लाद कहीं भेजता नजर आ रहे हैं।
जिला उद्योग प्रोत्साहन उद्यमिता विकास केंद्र पर सरकार द्वारा चल रही योजना विश्वकर्मा सम्मान योजना के अंतर्गत बांटी जा रही सिलाई मशीनों के मामले में बड़ा खेल खेला जा रहा है। योजना के तहत चयनित लाभार्थियों को की जगह विभाग अन्य लोगों से लाभ लेकर मशीनों का वितरण कर रही है। सोशल मीडिया पर वायरल हुए वीडियो में सरकारी छुट्टी के दिन विभाग के कर्मचारी आफिस खोल एक साथ दर्जनों सिलाई मशीनों को बिना लाभार्थी के पहुंचे ई-रिक्शा पर लाद कहीं भेज दिया। 6 सौ लोगों को वितरण किए जाने वाली मशीनों पर यहां के बाबू लोग बंदरबांट कर सरकार की मंशा पर पानी फेर रहे है। फिलहाल 'स्वदेश' इस वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है। इस बारे में विभाग के सहायक अधिकारी हरी प्रताप मौर्या ने बताया कि अभी तक जो भी मशीनों का वितरण किया गया है। उसमें लाभार्थी के आने पर ही किया गया है। छुट्टी के दिन वितरण करने का कोई भी आदेश नहीं था। ई-रिक्शा पर जो मशीनें लदकर गई उस बारे में उन्हें कोई संज्ञान नहीं है।