Header Ads

  • INA BREAKING NEWS

    देवबंद। मेला पंण्डाल में "एक शाम देहाती रागनी के नाम" कार्यक्रम का किया गया आयोजन।

    • कार्यक्रम में आये कलाकारों ने एक से बढकर एक रागनी प्रस्तुत कर पण्डाल में मौजूद लोगों का मना मोह लिया

    देवबंद। श्री त्रिपुर मां बाला सुंदरी मेला पंडाल में हो रहे कार्यक्रमों की श्रंखला में बुधवार की रात्रि उत्तर प्रदेश जन कल्याण मंच द्वारा एक शाम की हस्ती देहाती रागनी आपके नाम कार्यक्रम का आयोजन किया गया।कार्यक्रम का उद्घाटन मिंटू भगत जी ने फीता काटकर मंच उद्घाटन मनीष,भीम कश्यप ने तथा दीप प्रज्वलित डॉ उपेंद्र सिंह गुर्जर,सुमित कश्यप मंडल अध्यक्ष बिहार, राहुल कुमार,प्रमोद राणा, जयपाल धीमान,रोशन सेठ, रणवीर चेयरमेन ने माॅ सरस्वती के चित्र तथा भारत माता के चित्र पर तिलक व माला अर्पित की।

    कार्यक्रम में शिवराज रोड,अभिषेक राठी,अमित त्यागी,सुधीर भारद्वाज आदि अतिथिा के रूप में मौजूद रहे।कार्यक्रम में रेडियो सिंगर मंसाराम एंड पार्टी के कलाकारों ने भक्ति धार्मिक महाभारत आदि अनेक किस्से सुनाकर श्रोताओं को झूमने पर मजबूर कर दिया।डॉ बी पी सिंह,चैधरी ओमपाल सिंह,अंग्रेज पवार,खेमकरण कश्यप,कृष्णदत्त शर्मा, अभिषेक राठी,अपूर्व शर्मा, सुशील जाटव,विजय बजाज ने सभी कलाकारों एवं अतिथियों को पटके एवं प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया।कार्यक्रम में आदेश एडवोकेट,जितेंद्र,नरेश प्रधान,जोगेन्द्र जाटव,सचिन वर्मा,रेखा,बबली जाटव, बोबी भटनागर,आलोक खटीक,लच्छीराम कश्यप, श्याम चैहान,डॉ विराज देशवाल,रामकरण,शिव कुमार कश्यप,अजय जाटव, निटू त्यागी आदि मौजूद रहे। कार्यक्रम संयोजक चैधरी ओमपाल सिंह अगंरेश पवार ने सभी आगन्तुकों का धन्यवाद किया।

    Post Top Ad


    Post Bottom Ad


    Blogger द्वारा संचालित.