Header Ads

  • INA BREAKING NEWS

    संभल। हैल्थ महकमे का फार्मेसिस्ट सपा विधायक के समक्ष हुआ नतमस्तक, वीडिओ हुआ वायरल।

    उवैस दानिश\संभल। संभल में हैल्थ महकमे का फार्मेसिस्ट सपा विधायक के समक्ष नतमस्तक हुआ है सरकारी अस्पताल के फार्मेसिस्ट ने सपा विधायक के पैर छुए हैं सरकारी प्रोग्राम में सार्वजनिक रूप से विधायक के पैर छूने का वीडिओ वायरल हो रहा है संबंधित इंचार्ज डाक्टर ने फार्मेसिस्ट को कारण बताओ नोटिस देने की बात कही है। 

    पूरा मामला गुन्नौर सीएचसी का है जहां सोमवार को हैल्थ एटीएम के उद्घाटन को सपा विधायक राम खिलाड़ी सिंह यादव पहुंचे थे। इस दौरान इस सीएचसी पर ही तैनात फार्मेसिस्ट दीपक यादव ने सपा विधायक के पैर छुए हैं इस दौरान एक और कर्मचारी भी विधायक के पैरों में झुकता नजर आ रहा है। सीएचसी पर तैनात फार्मेसिस्ट द्वारा विधायक के पैर छूने का वीडिओ वायरल हो रहा है। 

    गुन्नौर सीएचसी प्रभारी डा.पवन कुमार ने इस आचरण को नियमविरुद्ध बताते हुए  फार्मेसिस्ट को कारण बताओ नोटिस देने की बात कही है। इधर फार्मेसिस्ट ने अपने कृत्य को सही बताते हुए कहा कि विधायक बड़े हैं हमारे रिश्तेदार भी हैं पैर छूने को वह सही बता रहा है। मगर इस दौरान फार्मेसिस्ट ने कर्मचारी सेवा नियमावली का कितना पालन किया ये वायरल वीडिओ में साफ देखा जा सकता है। 

    वायरल वीडिओ


    Post Top Ad


    Post Bottom Ad


    Blogger द्वारा संचालित.