Header Ads

  • INA BREAKING NEWS

    बलिया। जिलाधिकारी ने गेहूँ क्रय केन्द्रों की शिकायत का, निरीक्षण के दौरान किया सत्यापन, निरीक्षण के दौरान क्रय केंद्र प्रभारी मिले अनुपस्थित।

    रिपोर्ट- सै० आसिफ हुसैन ज़ैदी        

    बलिया। जनपद में रबी विपणन वर्ष 2023-24 हेतु पी.सी.एफ द्वारा संचालित गेहूं खरीद केन्द्र क्रय-विक्रय सहकारी समिति भगवानपुर, विकास खण्ड हनुमानगंज का गुरुवार को किया औचक निरीक्षण जिलाधिकारी रवीन्द्र कुमार द्वारा किया गया। 

    निरीक्षण के दौरान क्रय केन्द्र प्रभारी  दीपक कुमार सिंह अनुस्थित मिले। मौके पर खरीद नहीं हो रही थी, इस संबंध में जब केन्द्र प्रभारी से जिलाधिकारी रवीन्द्र कुमार ने पूछा तो  बताया गया कि किसानों के क्रय केंद्र पर न आने के कारण गेहूं की खरीद नहीं हो रही है। केन्द्र प्रभारी द्वारा अवगत कराया गया कि गेहूं की खरीद ई-पास मशीन द्वारा की जा रही है व स्टॉक रजिस्टर उपलब्ध है। अभी तक  मात्र 09 किसानों से केवल 516 कुन्तल गेहूं की ही खरीद  हो सकी है। जिले मे  06 अप्रैल को प्रथम किसान से गेहूं की खरीद की गयी थी। किसानों के भुगतान के संबंध में केन्द्र प्रभारी द्वारा बताया गया कि अभी तक किसी भी किसान को भुगतान नहीं किया गया है। 

    इस संबंध में पूछे जाने पर नीरज कुमार, सहायक आयुक्त एवं सहायक निबन्धक, सहकारिता द्वारा बताया गया कि भुगतान हेतु धनराशि दिनांक 12.अप्रैल को प्राप्त हुई है । यथाशीघ्र ही किसानों द्वारा बिक्री किये गए गेहूं का भुगतान किया जाएगा। जिलाधिकारी ने जिला खाद्य विपणन अधिकारी व सहायक आयुक्त एवं सहायक निबन्धक, सहकारिता को निर्देशित किया कि निर्धारित समयान्तर्गत किसानों का भुगतान तत्काल किया जाए। केन्द्र प्रभारी को कृषकों से अधिक से अधिक सम्पर्क कर गेहूं की खरीद बढ़ाने एवं मानक व गुणवत्ता के अनुरूप गेहूँ क्रय करने के निर्देश दिया गया। निरीक्षण के दौरान अविनाश चन्द्र सागरवाल, जिला खाद्य विपणन अधिकारी व नीरज कुमार, सहायक आयुक्त एवं सहायक निबन्धक, सहकारिता, बलिया उपस्थित रहे।

    Post Top Ad


    Post Bottom Ad


    Blogger द्वारा संचालित.