देवबंद। भाजपा प्रत्याशी विपिन कुमार गर्ग,नामांकन करने पहुंचे जमाल असंरी व पूर्व विधायक माविया अली अपनी पत्नी के साथ नामांकन करने पहुंचे।
शिबली इकबाल\देवबंद। नगर पालिका परिषद अध्यक्ष पद के लिए विपिन गर्ग भाजपा के प्रत्याशी होंगे। जबकि आज माविया अली ने अपनी पत्नी जहीर फातिमा और पूर्व चेयरमैन जियाउद्दीन अंसारी के पुत्र जमालुद्दीन अंसारी ने रविवार को अपना नामांकन पत्र जमा किया हालाकी सपा-बसपा की अभी विधिवत घोषणा नहीं हुई है।लेकिन माविया अली की पत्नि सपा और जमालुद्दीन बसपा के प्रत्याशी माने जा रहे हैं।उत्तर प्रदेश निकाय चुनाव के लिए भाजपा ने अपनी पहली सूची जारी की है,जिसमें आठ जनपदों के नगर पालिका परिषद चेयरमैन के उम्मीदवारों के नामों की घोषणा की गई है।देवबंद से नगर अध्यक्ष विपिन कुमार गर्ग पर भाजपा ने भरोसा जताते हुऐ उन्हे अपना प्रत्याशी घोषित किया है।
इस बार देवबंद से भाजपा के टिकट के दावेदारों की लंबी फेहरिस्त थी लेकिन विपिन गर्ग ने सभी को पीछे छोड़ते हुए बाजी मार ली है।भाजपा इस बार पालिका चुनाव में पूरे दमखम के साथ उतरने का दावा कर रही है।
कांग्रेस ने हाजी नौशाद कुरैशी को घोषित किया प्रत्याशी वही,पहले चरण के लिए 17 अप्रैल को नामांकन पत्र दाखिल करने का आखिरी दिन है,हालांकि अभी बसपा और समाजवादी पार्टी के उम्मीदवारों के नामों की घोषणा नहीं हुई है,ऐसा माना जा रहा है कि बसपा से पूर्व पालिकाध्यक्ष जियाउद्दीन के पुत्र जमाल अंसारी और समाजवादी पार्टी से पूर्व विधायक माविया अली की पत्नी और पूर्व पालिकाध्यक्ष जहीर फातिमा उम्मीदवार हो सकती हैं।वहीं कांग्रेस ने हाजी नौशाद कुरेशी को टिकट दिया है एएमआईएमआईएम ने नगर अध्यक्ष कलीम माज को अपना प्रत्याशी बनाया है।