Header Ads

  • INA BREAKING NEWS

    देवबंद। देवबंद-बरला मार्ग बस मालिकों ने ई-रिक्शा चालको के खिलाफ एसडीएम को सौंपा ज्ञापन।

    • ई-रिक्शा चालको पर बसों से जबरदस्ती सवारियों को उतारने तथा विरोध करने पर अभद्रव्यवहार का लगाया आरोप
    देवबंद। देवबद-बरला मार्ग पर बसों का संचालन करने वाले मालिक ई-रिक्शा चालकों से परेशान हैं। उन्होंने एसडीएम को ज्ञापन देकर ई-रिक्शा चालकों पर बसों में बैठी सवारियों को उतारने तथा विरोध पर अभद्र व्यवहार करने का आरोप लगाते हुए उपजिलाधिकारी से कार्रवाई करने की गुहार लगाई है।
    उपजिलाधिकारी संजीव कुमार को ज्ञापन देते बस मालिक व बस स्टाफ
    सोमवार को देवबंद-बरला बस यूनियन से जुड़े बस मालिक श्रीनिवास त्यागी,डॉ. रिजवान,मोनू त्यागी,राजेश त्यागी और ब्रजमोहन शर्मा सहित स्टॉफ ने एसडीएम संजीव कुमार को ज्ञापन सौंपा है।जिसमें उन्होंने बताया कि वह परमिट लेकर उक्त मार्ग पर बसों का संचालन कर रहे हैं और प्रति माह 7400 रुपये यात्री कर भी सरकार को दे रहे हैं।लेकिन इस मार्ग पर ई-रिक्शा चालकों का संचालन काफी संख्या में हो गया है।आरोप है कि रिक्शा चालक बसों में बैठी सवारियों को उतार लेते हैं।विरोध करने पर वह गाली गलौज करते हुए मारपीट पर उतारु हो जाते हैं।इतना ही नहीं बस मालिकों का आरोप यह भी है कि गोपाली बस स्टेंड पर रिक्शा चालक बसों को खड़ा नहीं होने दे रहे और न ही सवारियां बैठने दे रहे हैं। एसडीएम ने मामले में उचित कार्रवाई करने का आश्वासन दिया है।

    Post Top Ad


    Post Bottom Ad


    Blogger द्वारा संचालित.