शाहजहांपुर। ऐसे हत्या आरोपी दरिंदे जिनकी कहानी सुनकर चौंक जायेंगे आप, जाने क्या है मामला।
- हत्यारोपी शव को मेडिकल कॉलेज की मोर्चरी में रखकर हुये फरार
- ट्रांसपोर्ट मालिक बंकिम सूरी और कन्हैया हौजरी के नीरज गुप्ता सहित चार पर हत्या का आरोप।
- ट्रांसपोर्ट मैनेजर हत्याकांड में दो बड़े व्यापारियों से पूछताछ जारी,जल्द ही कस सकता है कानूनी शिकंजा
- हत्या में इस्तेमाल कार सहित कई अहम साक्ष्य मिले।
शाहजहांपुर। शाहजहांपुर में एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है, जहां एक युवक के साथ बड़ी हैवानियत और बर्बरता के साथ उसको कुंडे में लटकाकर नंगाकर करंट लगाकर उसकी बड़ी बेरहमी के साथ हत्या कर दी गई है। हत्या का मामला जब प्रकाश में आया जब उसके शव को मेडिकल कॉलेज की मोर्चरी में हत्या आरोपी रखकर फरार हो गये जहां परिजनों द्वारा पुलिस को सूचना दी गई वहीं पुलिस ने जब मृतक का शव देखा तो उसके शरीर पर पड़े बड़े बड़े लाल नीले निशान साफ तौर पर दिखाई दे रहे थे जो उसके साथ की गयी बर्बरता की चीख चीख कर गवाही दे रहे थे।
दअरसल शाहजहांपुर की शहर कोतवाली क्षेत्र के अजीजगंज में सूरी ट्रांसपोर्ट पर शिवम जौहरी नाम का युवक बतौर मैनेजर के पद पर पिछले 7 वर्षों से काम करता था।इसी ट्रांसपोर्ट पर शहर के बड़े व्यापारी कन्हैया हौजरी के कुछ दिन पहले ही कई नग चोरी होने की बात सामने आयी है जिसको लेकर ट्रांसपोर्ट पर काम करने वाले कई कर्मचारियों से मारपीट की घटना हो चुकी हैं।इसी बीच मैनेजर शिवम जौहरी की हत्या का मामला सामने आया।कुल मिलाकर यह तो साफ हो गया है कि शिवम की हत्या से लेकर उसकी लाश मिलने तक के घटनाक्रम में सूरी ट्रांसपोर्ट के मालिक बंकिम सूरी और कन्हैया हौजरी के मालिक नीरज गुप्ता की पूरी संलिप्तता नजर आ रही है।इस दौरान मृतक के पिता ने भी उक्त दोनों व्यापारियों के खिलाफ हत्या के मामले में नामजद तहरीर पुलिस को दी है। उधर बीती देर रात से अब तक एसएसपी एस आनंद ने छापेमारी के दौरान कन्हैया हौजरी के यहाँ से एक कार को भी बरामद किया है जिसका इस हत्या से पूरा सम्बंध है।तो वही देर रात सूरी ट्रांसपोर्ट के मालिक बंकिम सूरी से अब तक गहन पूछताछ चल रही है।उधर शव का पोस्टमार्टम भी पैनल द्वारा किया जा रहा है और अधिकारी भी इस केस के खुलासे के बेहद करीब है।अब पोस्टमार्टम की रिपोर्ट के बाद इस हत्याकांड का खुलासा हो सकता है।