लक्सर। अपरहण व दुष्कर्म के आरोपी को लक्सर पुलिस ने श्यामपुर से किया गिरफ्तार।
फिरोज अहमद
लक्सर। हरिद्वार की लक्सर कोतवाली पुलिस ने अपरहण व दुष्कर्म के एक आरोपी को गिरफ्तार किया है आरोपी बंटी पुत्र मदन सिंह लक्सर के भोगपुर गांव का रहने वाला है। दरअसल बीती 24 अप्रैल में लक्सर के भोगपुर गांव निवासी एक व्यक्ति ने अपनी नाबालिक पुत्री को बहला-फुसलाकर भगा ले जाने वाले गांव के ही युवक बंटी के खिलाफ तहरीर देकर मुकदमा दर्ज कराया था।
दर्ज मुकदमे में हरिद्वार एसएसपी अजय सिंह के निर्देश पर कोतवाली प्रभारी निरीक्षक अमरजीत सिंह के नेतृत्व में पुलिस की गठित टीम ने कार्यवाही करते हुए अपह्रता को आरोपी बंटी के कब्जे से श्यामपुर हरिद्वार से बरामद कर लिया साथ ही पुलिस ने आरोपी बंटी को भी गिरफ्तार कर लिया। कोतवाली प्रभारी निरीक्षक अमरजीत सिंह का कहना है पीड़िता के बयान के आधार पर दर्ज मुकदमे में पोक्सो एक्ट व धारा 376 की बढ़ोतरी करते हुये आरोपी बंटी को माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है। पुलिस टीम में भिकक्मपुर चौकी इंचार्ज अशोक रावत, कांस्टेबल अनिल पवार, कांस्टेबल जगत सिंह, कांस्टेबल पंकज व पूनम आदि शामिल रहे।