Header Ads

  • INA BREAKING NEWS

    कानपुर। क्षेत्र का हो बेहतर विकास, गंदगी जलभराव से मिले लोगों को निजात।

    रिपोर्ट- इब्ने हसन ज़ैदी 

    कानपुर। वार्ड 36 अजीतगंज पार्षद प्रत्याशी राना खान डोर टू डोर जाकर जनसंपर्क किया समाजवादी  पार्टी से राना खान पति शमी शाह को पार्षद प्रत्याशी चुना गया है घर घर जाकर जनता से अपील की कहां  क्षेत्र में विकास होना बहुत जरूरी है एक ऐसा स्कूल होना चाहिए जहां गरीब बच्चों को मुफ्त में शिक्षा प्राप्त हो सके। क्षेत्र का हो बेहतर विकास, गंदगी जलभराव से मिले लोगों को निजात मिले धनी बस्ती में जलभराव के कारण तरह-तरह की बीमारियां लोगों को घेर लेती है जब तक क्षेत्र का विकास नहीं होगा तब तक बदहाली बनी रहेगी। 

    गरीब का बच्चा तालीम हासिल करे हमारे लिए सौभाग्य की बात होगी!  जनसंपर्क

    वार्ड 36 से पार्षद प्रत्याशी राना खान ने सुबह के  समय बगाही अजीतगंज कॉलोनी चार-राड चौराहा ईदगाह आदि इलाकों में जनता के साथ जनसंपर्क किया जिसमे मोहम्मद शकील मोहम्मद नईम मुस्तफा मोहम्मद शाहफाज़ मोहम्मद अजान महिलाओं में  सहाना लक्ष्मी समा परवीन रफत हसन युमना हसन अशरा कैफिया नूरी आदि महिलाएं उपस्थित रही जिसमें डोर टू डोर जाकर जनसंपर्क किया और आश्वासन दिया की भारी मतो से पार्षद प्रत्याशी को विजय बनाने का प्रयास भी करेंगे। 

    Post Top Ad


    Post Bottom Ad


    Blogger द्वारा संचालित.