सम्भल। धूमधाम से मनाई गई बाबा भीमराव अंबेडकर की जयंती, अदालतों के फैसले कर रही सरकार: पूर्व विधानसभा प्रत्याशी
- उत्तर प्रदेश में खूनी सरकार से मुक्ति का लिया संकल्प: मुरादाबाद कोऑर्डिनेटर
उवैस दानिश\सम्भल। बसपा कार्यकर्ताओ द्वारा संविधान निर्माता बाबा डॉ. भीमराव आंबेडकर की जयंती धूमधाम से मनाई गई। इस दौरान उन्होंने बाबा साहब के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर श्रद्धांजलि दी। मुरादाबाद कोऑर्डिनेटर साजिद सैफी ने कहा कि डॉ. अंबेडकर का भारत के लोकतंत्र में योगदान को कभी नहीं भुलाया जा सकता। सभी की हिफाजत के लिए हमें बसपा को मजबूत करना है। भाजपा का नाम लिए बिना उन्होंने कहा कि यह खूनी सरकार है इस सरकार से मुक्ति पाने का हमने संकल्प लिया है।
डॉ. भीमराव अंबेडकर की जयंती धूमधाम से मनाई गई। बसपा पूर्व विधानसभा प्रत्याशी शकील अहमद कुरेशी के नेतृत्व में शहर में प्रभात फेरी निकाली गई। उसके बाद पक्का बाग स्थित डॉ. भीमराव अंबेडकर पार्क पर बाबा साहब की प्रतिमा पर मार्ल्यापण किया गया। इस दौरान विधानसभा प्रत्याशी शकील अहमद ने कहा कि बाबा साहब ने दलितों और गरीबों के उत्थान के लिए काम किया। बाबा साहब के जन्मदिन को हर्षोल्लास के साथ मनाया जा रहा है संविधान लिखने वाले बाबा साहब ऐसा सविधान लिख गए जिसमें सभी जातियों का ध्यान रखा गया बाबा साहब के साथ आज पूरा देश खड़ा है आने वाला वक्त बसपा का हो और देश की प्रधानमंत्री बहन मायावती बने असद के एनकाउंटर पर कहा कि जो काम अदालत को करने चाहिए वह पुलिस कर रही है अदालतों के फैसले सरकार कर रही है इसका मतलब है कि अब अदालतों की जरूरत ही नहीं रहेगी।
साजिद सैफी, मुरादाबाद कोऑर्डिनेटर बसपा