Header Ads

  • INA BREAKING NEWS

    कानपुर। शुक्रवार को गुड फ्राईडे के अवसर पर विशेष प्रार्थना सभा का आयोजन।

     रिपोर्ट- इब्ने हसन ज़ैदी

    कानपुर। शुक्रवार को गुड फ्राईडे के अवसर पर विशेष प्रार्थना सभा का आयोजन दोपहर 12 बजे से 3 बजे तक न्यू इण्डिया चर्च ऑफ गाड 13 ब्लाक गोविन्द नगर में पादरी जितेन्द्र सिंह के नेतृत्व में किया गया जिसमे चर्च के सदस्यगण अपने परिजनों समेत उपवास के साथ इस गुड फ्राईडे अराधना सभा में सम्मिलित हुए ।अराधना सभा की शुरूआत मिसेज हैलीना सिंह जी की प्रार्थना से हुयी। 

    चर्च की क्वायर के दौरान प्रभु यीशू मसीह के क्रूस पर के दुख भोग को स्मरण करते हुए अराधना में "मेरे गुनाहों को धो दिया,अपने बदन का लहू दिया, जो क्रूस पर कुरबान है वो मेरा मसीहा है, लकड़ी पे लटका नासरी देने को जिन्दगी" गीतों को गा कर आये हुए लोगों की अराधना में अगुवाई करें।चर्च के द्वारा पूरे शहर व प्रदेश एवं देश भर में सभी धर्मों के बीच शान्ती, सौहार्द एवं देश की उन्नति के लिये भी विशेष प्रार्थनायें की गयी है। आए हुए सभी लोगों को गुड फ्राईडे का संदेश देते हुए चर्च के प्रमुख पादरी जितेन्द्र सिंह  ने लोगों को बताया कि प्रभू यीशू मसीह ने सारी मानवता को पापों में नाश होने से बचाने के लिए सारे जगत का पाप अपने ऊपर ले लिया ताकि जो कोई उस पर विश्वास करे वह नाश ना हो वरन अनन्त जीवन पाये।यूनाइटेड क्रिश्चियन कमेटी ऑफ कानपुर एवं पूरे कानपुर के मसीह समाज के द्वारा काईस्ट चर्च इण्टर कालेज ग्राउण्ड, माल रोड में ईस्टर डॉन सर्विस का आयोजन किया गया।

    Post Top Ad


    Post Bottom Ad


    Blogger द्वारा संचालित.