Header Ads

  • INA BREAKING NEWS

    आगरा। एडीएम सिटी ने बिठाई जांच, डीआईओएस पहुंचे पीटर, बच्चे हुए प्रमोट।

    आगरा। पिछले कुछ दिनों से सेंट पीटर कॉलेज के द्वारा बच्चों को फेल किए जाने का मामला शहर में सबसे चर्चित मुद्दा बना हुआ था  इस पर एडीएम सिटी साहब ने सख्ती से संज्ञान लेते आज ही अपर नगर मजिस्ट्रेट प्रथम और जिला विद्यालय निरीक्षक को एक टीम के रूप में स्कूल में जांच करते हुए आज ही इस मामले पर आवश्यक कार्यवाही करने को कहा, जिला विद्यालय निरीक्षक सेंट पीटर कॉलेज पहुंचे और इस समस्या का निस्तारण करने की पहल करी। 

    प्रोग्रेसिव एसोसिएशन ऑफ पेरेंट्स अवेयरनेस के राष्ट्रीय संयोजक दीपक सिंह सरीन ने बताया कि वे पिछले कई दिनों से इस मुद्दे पर समाधान और बच्चों के भविष्य को बचाने का प्रयास कर रहे थे जिसको लेकर आज राहत की किरण दिखाई दी है कई बच्चों को सेंट पीटर कॉलेज ने आज प्रमोट कर दिया है और शेष बच्चों को सोमवार को प्रमोट करने की बात कही है इसी के साथ नवी और ग्यारहवीं के बच्चों पर भी उनके भविष्य को देखते हुए समाधान निकालने की बात कही, दीपक सिंह सरीन ने कॉलेज प्रबंधन का आभार व्यक्त करते हुए कहा की स्कूल और छात्रों के बीच परिवार का नाता होता है और परिवार में छोटे बच्चों का हमेशा से ख्याल रखा जाता है इसलिए स्कूल को चाहिए कि किसी भी बच्चे को परेशानी ना हो और टीचर भी पूरी मेहनत और ईमानदारी से अपने कार्य को करें ताकि बच्चे अच्छे नंबर ला सकें। 

    इससे स्कूल का नाम भी प्रतिष्ठा प्राप्त करता है, दीपक सिंह सरीन ने बताया कि उनके साथियों, डॉ कविता जैन, डॉ वेदांत रॉय, मनोज गोयल, सुमित सक्सेना, ज्योति कक्कड़, अजय सिंह तथा जयवीर ने पीटर के सोशल मीडिया पटल को बहुत अच्छे से संभालते हुए सभी परेशान अभिभावकों के हर संदेश हर कॉल का जवाब दिया, दीपक सिंह सरीन ने जिला प्रशासन तथा मीडिया के सहयोग के लिए भी आभार व्यक्त किया, कई अभिभावकों ने पापा संस्था के ऑफिस पहुंचकर दीपक सिंह सरीन का आभार व्यक्त करते हुए उन्हें पुष्प गुच्छ भी भेंट किए। 

    Post Top Ad


    Post Bottom Ad


    Blogger द्वारा संचालित.