बलिया। मै विरोधी दल से चेयरमैन था इस लिए सत्ता के लोगों ने मंत्री जी ने जनता का नुकसान किया- पूर्व चेयरमैन केसरी नंदन त्रिपाठी
रिपोर्ट- सै० आसिफ हुसैन ज़ैदी
खबर बलिया से है क्या नगर पंचायत चितबड़ागांव के पूर्व अध्यक्ष केसरी नंदन त्रिपाठी ने अपना नामांकन निर्दलीय के रूप में किया।
त्रिपाठी से पिछले कार्यकाल के बारे में पूछा गया तो पूर्व चेयरमैन केसरी नंदन त्रिपाठी ने कहा कि चुकीं हम बीएसपी से थे और प्रदेश में सरकार भाजपा की है सत्ता के लोग विपक्ष पर आक्रमण करते हैं, और मुझे काफी परेशान किया गया यही कारण है कि विकास कार्यों की जो गति हम देना चाहते थे नहीं दे सके सत्ता के लोग मंत्री जी ने जनता का बहुत नुकसान किया है । और क्या कहा पूर्व चेयरमैन ने आइए सुनते हैं उन्हीं की जुबानी।
केसरी नंदन त्रिपाठी पूर्व चेयरमैन चितबड़ागांव