Header Ads

  • INA BREAKING NEWS

    सिकंदराराऊ। मॉडल प्राइमरी स्कूल गंगोली में ग्रेजुएशन सेरेमनी एवं प्रवेश उत्सव का आयोजन।

    सिकंदराराऊ। मॉडल प्राइमरी स्कूल गंगोली में ग्रेजुएशन सेरेमनी एवं प्रवेश उत्सव का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन माननीय मण्डलीय सहायक शिक्षा निदेशक अलीगढ के०एस०वर्मा,  डायट मेंटर डॉ० सरिता वर्मा, रितेश यादव प्रवक्ता डाइट अलीगढ, ऋषभ उपाध्याय बरिष्ठ प्रवक्ता डाइट अलीगढ ने संयुक्त रूप से मां सरस्वती की मूर्ति के समक्ष दीप प्रज्वलन कर किया। मण्डलीय सहायक शिक्षा निदेशक ने अकादमिक परफॉरमेंस के लिए कक्षा एक में क्रमशः रियोन सहयोगी,देवांशी एवं योग्यता को प्रथम,द्वितीय एवं तृतीय, कक्षा 2 में क्रमशः वैष्णवी, हुमैरा, एवं युवराज को प्रथम,द्वितीय एवं तृतीय, कक्षा 3 में क्रमशः सुशील कुमार, तयंक कुशवाह एवं मयंक ने प्रथम द्वितीय एवं तृतीय, कक्षा 4 में क्रमशः निर्मला, अंशिका,लवी सारस्वत, शिवम कुमार एवं उमंग ने प्रथम द्वितीय एवं तृतीय स्थान, कक्षा 5 में शौर्य कुमार, खुशी,जय किशन एवं शिखा ने क्रमशः प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने पर शील्ड व प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया।

    डॉ० सरिता वर्मा एवं  रितेश यादव जी ने वर्ष भर में 100% उपस्थिति वाले 5 बच्चों देवांशी, युवराज,प्रेम कुमार, नितिन गौतम एवं लवकुश को मैडल पहनाकर व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। ऋषभ उपाध्याय एवं गिरीश शर्मा ने तीन सबसे अच्छी समिति के सदस्यों के लिए इक़बाल,महिमा, शौर्य,लवकुश एवं हिमांशु वरुण को मैडल व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया।  रविकांत मिश्र, श्रीमती मीना एवं धर्मेंद्र उपाध्याय ने 8 बच्चे कौशल, शुभ, गर्व कुमार,वैष्णवी,प्राची,छवि,सागर एवं दीपिका को बेस्ट हाइजीनिक एवं क्लिनलीनेस अवार्ड के लिये चुने जाने के फलस्वरूप मैडल व प्रशस्ति पत्र प्रदान किया गया। कक्षा एक में प्रवेश  पाए बच्चों का तिलक कर प्रवेश उत्सव मनाया गया। साथ ही बच्चों को निशुल्क पाठ्य पुस्तक वितरित की गयीं।

    मण्डलीय सहायक शिक्षा निदेशक ने प्रधानाध्यापक हेमंत कटारा के नेतृत्व में कार्य कर रही समस्त शिक्षक टीम की भूरि-भूरि प्रशंसा की। कार्यक्रम का संचालन जितेन्द्र कुमार ने किया।

    Post Top Ad


    Post Bottom Ad


    Blogger द्वारा संचालित.