Header Ads

  • INA BREAKING NEWS

    कानपुर। रामराज्य में हुई अवैध कमाई का दुष्परिणाम है हज़ारो करोड़ का नुकसान।

    रिपोर्ट- इब्ने हसन ज़ैदी 

    कानपुर। हमराज कॉन्प्लेक्स का अग्निकांड जहां एक तरफ प्रशासनिक नाकामी व भ्रष्टाचार का पुख्ता प्रमाण है तो वहीं दूसरी तरफ यह भी सिद्ध करता है कि पैसे के आगे इस राम राज्य की सरकार में लोग बिक रहे हैं। बात आज की या 10 साल पहले कि नहीं सब जानते हैं कि कानपुर विकास प्राधिकरण व्यस्ततम विभागों में एक है। जिस तरीके से अनियंत्रित ढंग से बेसमेंट खोद कर नगर को खतरे में डाल दिया है यह स्वयं में बहुत ही गंभीर और चिंतनीय है।

    इतना ही नहीं पिछले 6 वर्षों की रामराज्य सरकार में अंधाधुंध हुए अवैध निर्माणों में कोई भी सुरक्षा मानकों का अनुपालन नहीं किया गया है।और न ही नई भवन विधि के अनुसार कोई निर्माण कार्य हुआ है।कारण साफ है केडीए के अधिकारी केवल अवैध वसूली में लिप्त रहते हैं,इनको पैसा दो जैसे चाहो वैसा भवन बनाओ,जैसे चाहो,जितना चाहो,उतना बेसमेंट खोदो पर इनकी जेबें भरनी चाहिए।इसी अवैध कमाई का परिणाम हमराज कॉन्प्लेक्स का यह अग्निकांड है।जिस तरह एक साथ पांच कॉन्प्लेक्स अंदर ही अंदर एक दूसरे में जोड़ दिए गए कोई सेटबैक नहीं छोड़ा गया,कोई आकस्मिक अग्नि निकास नहीं छोड़ा गया,और न ही अग्निशमन के लिए न्यूनतम निर्धारण जल भंडारण नहीं किया गया।इससे प्रतीत होता है केडीए के अधिकारी व अग्निशमन विभाग के अधिकारी अवैध उगाही करते रहे और इन विभागो ने सुरक्षा की ओर कोई ध्यान नही दिया जिस कारण यह अग्निकांड हुआ जिससे हजारों करोड़ का नुकसान हुआ।

    Post Top Ad


    Post Bottom Ad


    Blogger द्वारा संचालित.