Header Ads

  • INA BREAKING NEWS

    सम्भल। अतीक के बेटे असद व गुलाम का एनकाउंटर व अतीक और अशरफ की हत्या के बाद सपा सांसद बर्क का रिएक्शन।

     उवैस दानिश\सम्भल। अतीक व उसके भाई अशरफ की हत्या के बाद देश में सियासत गरमा गई है, वही आज सपा सांसद डॉ शफीकुर्रहमान बर्क का रिएक्शन भी सामने आया है, बर्क ने सरकार व पुलिस पर भी लापरवाही का आरोप लगाया है।

    सपा सांसद शफीकुर्रहमान बर्क सम्भल

    उमेश पाल हत्याकांड के आरोपी अतीक के बेटे असद व गुलाम की पुलिस मुठभेड़ मे एनकाउंटर के बाद अब अतीक व उसके भाई अशरफ की हत्या के बाद देश की सियासत में गर्माहट है और वही सभी सियासी दल कानून व्यवस्था व सरकार पर सवाल उठा रहे हैं, वही जनपद में धारा 144 लागू कर दी गई है, वही सपा सांसद शफीकुर्रहमान बर्क  ने अतीक के साथ जुल्म होने की बात कही है और अतीक को इंसाफ नहीं मिला, इनको कानूनी इंसाफ मिला होता चाहे उन्हें सजा-ए-मौत होती या फिर उन्हें फांसी पर लटकाया जाता, देश में अदालत और कानून मौजूद है, कॉन्स्टिट्यूशन ऑफ़ इंडिया भी मौजूद भी है, फिर तो अदालत द्वारा न्याय होना चाहिए था। अब तो सब ताकत अपने हाथ में ले ली है कानून इन्हें इतनी ताकत नहीं देता, जिसको चाहे उसको मरवा दे, आपकी पुलिस मौजूद है और पुलिस कस्टडी में कैसे हत्या हुई, सपा सांसद ने कानून व्यवस्था व सरकार पर भी गंभीर आरोप लगाए हैं, यह तो जातीय दुश्मनी हो गई और उनके दो बेटों को भी खतरा है, उनकी हिफाजत की जानी चाहिए।

    सपा सांसद शफीकुर्रहमान बर्क सम्भल

    Post Top Ad


    Post Bottom Ad


    Blogger द्वारा संचालित.